(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ससुर और दामाद के रिश्ते में लाएं मिठास, अपनाएं ये टिप्स
Relationship with Father-in-Law : ससुर दामाद का रिश्ता काफी खूबसूरत हो सकता है. अगर इसे सही तरीके से निभाया जाए. किसी भी रिश्ते में अकड़ होने पर रिश्ता बिगड़ सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में-
Relationship : रिलेशनशिप की जब भी बात आती है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में पति-पत्नी या फिर सास-बहू का ख्याल आता है, लेकिन आप हम इस लेख में सास-बहू नहीं बल्कि ससुर-दामाद के रिश्ते की बात करें. यह एक ऐसा रिश्ता है जिसकी अहमियत से शायद हम सभी अनजान हों. ससुर-दामाद का रिश्ता बाप-बेटे की तरह हो सकता है, अगर इसे सही तरीके से निभाया जाए. इस रिश्ते को खूबसूरत बनाने के लिए इसे गहराई से जानने और समझने की जरूरत होती है. ससुर दामाद का रिश्ता बिना किसी संकोच के होना चाहिए तभी यह रिश्ता बाप-बेटे का बन सकता है. आइए जानते हैं इसे खास बनाने के टिप्स-
ससुर-दामाद के रिश्ते को कैसे बनाएं खास
एक-दूसरे की करें इज्जत
ससुर और दामाद का रिश्ता काफी अहम माना जाता है. इस रिश्ते में दोनों ओर से समान इज्जत होनी चाहिए.कभी भी ससुर या दामाद को एक-दूसरे पर हावी नहीं होना चाहिए. इस रिश्ते में शर्म को साइड रखनी चाहिए.
ससुराल को समझें परिवार
अक्सर शादी के बाद पत्नी को ही ससुराल को घर समझने के लिए कहा जाता है. लेकिन अब समय बदल चुका है. अगर आपकी पत्नी आपके घर को अपना घर समझती है तो कोशिश करें कि आप भी अपने ससुराल को अपना घर समझें. अगर आप बराबर की अहमियत देंगे तोआपका ससुराल के साथ काफी खूबसूरत रिश्ता होगा.
अच्छा व्यवहार है जरूरी
शादी होने के बाद दामाद का भी फर्ज बनता है कि वह अपने सास-ससुर से खुलकर बातें करे. आप उनके साथ नरम और अच्छा व्यवहार रखें, ताकि आप अपने ससुर के सामने एक बेहतर इंसान बन पाएं.
समय को न दें पोष
ससुर और दामाद दोनों को ही एक-दूसरे के प्रति मन को साफ रखना चाहिए. अगर आप एक-दूसरे के साथ अकड़ रखेंगे तो आपका रिश्ता अच्छा बनने के बजाय बिगड़ सकता है. इसलिए एक-दूसरे में बुराई के बजाय अच्छाई देखें.
यह भी पढ़ें:
चावल बनाते समय जरा-सी मात्रा में डाल दें ये स्पाइस, दोगुना हो जाएगा स्वाद
अगस्त-सितंबर की सीजनल बीमारियां, इनसे बचने के लिए करें ये उपाय