Tips To Stop Bleeding After Injury: कुछ काम करते वक्त कभी हाथ कट जाता है. बच्चे खेलते-कूदते हैं तो चोट लगा लेते हैं. कई बार कुछ दुर्घटना में चोट लग जाती है. ऐसे में तेजी से खूब बहता है. डॉक्टर के पास पहुंचने तक आपको खून बहने से रोकना जरूरी है. कई बार चोट इतनी गहरी लगी होती है कि खून बहना बंद नहीं होता है. ऐसे में आपको कुछ घरेलू उपाय हमेशा अपने दिमाग में रखने चाहिए. ऐसी कई चीजें हैं जो खून बहने से रोकती हैं. आज हम आपको ऐसी कुछ चीजों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें लगाने से खून बहना बंद हो जाता है और दर्द भी कम होगा.
चोट के बाद इन तरीकों से रोकें खून
हल्दी- अगर बच्चे को कहीं चोट लग जाए और खून निकल रहा हो तो उस पर तुरंत हल्दी लगा दें. इससे घाव भी जल्दी भरता है और ब्लड को रोकने में भी मदद मिलती है. हल्दी लगाने से चोट जल्दी ठीक हो जाती है.
बर्फ- अगर तेजी से खून बह रहा है और आपको समझ नहीं आ रहा कि क्या करें. तो तरंत चोट पर बर्फ लगा दें. खून को बहने से रोकने का ये सबसे आसान तरीका है. बर्फ लगाने से ब्लड जम जाता है और बहना बंद हो जाता है. आपको चोट वाली जगह पर बर्फ का टुकड़ा रगड़ना है.
टी-बैग्स- अगर हल्का घाव है तो चोट वाली जगह पर थोड़ी देर के लिए टी बैग्स को लगाकर दबाए रखें. इससे खून रुक जाएगा. चाय में टैनिन तत्व होता है, जो ब्लड क्लॉट बनाता है.
फिटकरी- अगर तेजी से खून बह रहा है तो फिटकरी लगा दें. इससे खून बहना बंद हो जाएगा. इसके लिए फिटकरी को पानी में भिगो दें और फिर घाव वाली जगह पर इसे दबा कर रखें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Acidity Solutions: एसिडिटी की समस्या दूर करने के लिए खाएं ये स्वादिष्ट चीजें