High Blood Pressure Symptoms: आजकल लोगों को छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आने लगता है, सिर दर्द होने लगता है और घबराहट महसूस होती है. अगर आपके साथ भी यही समस्या हो रही है तो आप हाई ब्लड प्रेशर यानी हाइपरटेंशन की बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं. हाई ब्लड प्रेशर का संबंध आर्टिरियल्स नाम की धमनियों से है, जो शरीर में ब्लड फ्लो को रेगुलेट करती हैं. जब धमनियां पतली हो जाती है तो हार्ट को खून को पंप करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और इसी से ब्लड प्रेशर की समस्या पैदा हो जाती है. अगर समय रहते ब्लड प्रेशर की समस्या को कंट्रोल नहीं किया तो इससे हार्ट की  दिक्कत खड़ी हो सकती है.


हाई ब्लड प्रेशर के 7 लक्षण



  1. जब शरीर में ब्लड प्रेशर बढ़ता है तो कई तरह के बदलाव होते हैं. हाइपरटेंशन के मरीज को बात-बार पर गुस्सा आता है और तनाव महसूस होता है. 

  2. अगर आपको अचानक से धुंधला दिखाई देने लगे या आपको आई साइट में परेशानी महसूस हो तो ये ब्लड प्रेशर की बीमारी के संकेत हो सकते हैं.

  3. अगर आपको अचानक से तेज सिरदर्द, छाती में दर्द और सांस लेने में तकलीफ महसूस हो तो ये भी ब्लड प्रेशर की बीमारी के लक्षण हो सकते हैं. 

  4. अगर आपको कन्फ्यूजन की स्थिति जैसा महसूस हो तो ये भी ब्लड प्रेशर का वॉर्निंग साइन हो सकता है.

  5. ब्लड प्रेशर बढ़ने पर दौरे पड़ सकते हैं या फिर त्वचा पर लाल रंग के धब्बे नजर आ सकते हैं. 

  6. ब्लड प्रेशर बढ़ने पर पैरों में अचानक सूजन बढ़ने लग जाती है. आपको इसे इग्नोर नहीं करना चाहिए. 

  7. अगर आपको उल्टी या जी मिचलाने, एंग्जायटी जैसी शिकायत होती है तो ऐसी स्थिति में भी आपको सावधान रहने की जरूरत है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Weight Loss Tips: वजन घटाना है तो नाश्ते में शामिल करें ये 5 चीजें, डाइटिंग के लिए बेस्ट ब्रेकफास्ट