Diaper Rashes In Baby: बच्चों की स्किन बहुत सेंसिटिव होती है. ऐसे में जरा सी लापरवाही से बच्चे को रैश होने लगते हैं. जो बच्चे ज्यादा डायपर पहनते हैं उन्हें ये समस्या ज्यादा होती है. लंबे समय तक गीले में रहने, डायपर के फुल होने या पॉटी में रहने से भी रैशेज हो जाते हैं. कई बार बच्चे को गर्मी की वजह से भी ये समस्या हो जाती है. शिशु में को डायपर रैश होना आम बात है. इसमें बच्चे के पेंटी एरिया में लाल रंग के चकत्ते या निशान हो जाते हैं और जब बच्चा टॉयलेट करता है तो इसमें जलन होती है. मार्केट में रैश फ्री क्रीम आती हैं लेकिन आप चाहें तो कुछ घरेलू उपायों से भी इस समस्या को दूर कर सकते हैं. आइये जानते बच्चे को डायपर रैशेज होने पर क्या करें. 


​नारियल तेल- अगर बच्चे को रैशज हो गए हैं तो आप उसे नारियल का तेल लगा दें. नारियल के तेल में सैचुरेटेड फैट होता है जो बच्चे की स्किन को मुलायम और मॉइस्‍चराइज रखता है. इसमें एंटीफंगल, एंटीवायरल और एंटीबैक्‍टीरियल गुण होते हैं जो रैशेज को खत्म करते हैं. दिन में 2-3 बार अच्छी तरह से स्किन के सूख जाने के बाद नारियल का तेल लगाएं.


दही- अगर बच्चे को रैश हो रहे हैं तो उस जगह पर थोड़ा दही लगा दें. दही में सूजन-रोधी और प्रोबायोटिक होते हैं जो इंफेक्‍शन को दूर करते हैं. हां इसका इस्तेमाल तभी करें जब आप शिशु को कोई ठोस आहार दे रहे हैं. 


​एलोवेरा जेल- रैश पर एलोवेरा जेल बहुत फायदेमंद होता है. इससे जलन और सूजन की समस्या कम हो जाती है. स्किन को ठंडक मिलती है. आप दिन में 2-3 बार रैशेज वाली जगह पर एलोवेरा जेल लगा दें. इससे रैश पैदा करने वाले बैक्‍टीरिया खत्‍म हो जाएंगे. 


पाउडर- रैशेज होने पर शिशु के उस हिस्से को अच्छा तरह से पहले पानी से धो लें. इसके बाद हवा में सूखने दें. अच्छी तरह सूखने पर कोई बेबी पाउडर उस जगह पर लगा दें. कोशिश करें बच्चे को थोड़ी देर बिना डायपर के रखें. 


​ओटमील- शिशु की त्‍वचा बहुत मुलायम होती है. इसलिए जल्दी रैश होते हैं. इसके लिए आप ओटमीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें सैपोनिन नामक यौगिक होता है जो त्वचा से धूल-मिट्टी और ऑयल को हटाता है. इससे सूजन और जलन में आराम मिलेगा. आप बच्चे के नहाने वाले पानी में एक चम्‍मच सूखा ओटमील डाल दें. इस पानी में 20 मिनट तक बच्चे को रखें और फिर अच्छी तरह से पोंछ दें. 


डायपर रैशेज से बचने के टिप्‍स



  • डायरपर गीला होते ही बदल दें

  • जब डायपर बदलें तो शिशु को पहले अच्छी तरह से क्लीन कर लें

  • ज्यादा टाइट डायपर न पहनाएं

  • बच्चे को कपड़ों को माइल्ड वॉशिंग पाउडर से धोएं.

  • बच्चे की स्किन को तेजी से न रगड़ें

  • बच्चे की त्वचा को ज्यादा सूखा रखने की कोशिश करें

  • शिशु को हर वक्त डायपर में न रखें

    Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


    ये भी पढ़ें: Parenting Tips: गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों के लिए बेस्ट हैं ये 5 एक्टिविटीज