White Crockery :  इन दिनों सफेद क्रॉकरी का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है. अधिकतर लोग अपने डाइनिंग टेबल पर सफेद रंग की क्रॉकरी रखना पसंद करते हैं. लेकिन सफेद क्रॉकरी जितनी अधिक खूबसूरत लगती है, उतना ही ज्यादा इसके गंदे होने का डर रहता है. कई बार आपने देखा होगा कि सफेद बर्तनों को यूज करने के बाद उसका रंग पहले जैसा नहीं दिखता है.  इस स्थिति में आप काफी परेशान हो जाते हैं. अगर आप भी इस स्थिति से जूझ रहे हैं, तो परेशान न हों. कुछ ऐसे बेहतरी उपाय हैं जिसकी मदद से आप सफेद क्रॉकरी को चमका सकते हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में-


सफेद क्रॉकरी को इन उपायों से चमकाएं?


बेकिंग सोडा होगा असरदार


सफेद क्रॉकरी को चमकाने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे जिद्दी दागों से छुटाकरा मिलेगा. सफेद क्रॉकरी को साफ करने के लिए 1 कटोरी में 2 से 3 चम्मच पानी लें. इसमें बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसके बाद इस पेस्ट को अपने बर्तनों पर लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें. करीब 20 मिनट बाद क्रॉकरी को रगड़ें. इससे आपके सभी बर्तनों के दाग साफ हो जाएंगे. 


हाइड्रोजन पेरोक्साइड है प्रभावी


सफेद क्रॉकरी को चमकाने के लिए आप हाइड्रोजन पेरोक्साइड का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच डिशवॉशिंग सोप लें. इसमें 2 चम्मच हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिलाएं. इसके बाद इसे सभी गंदे बर्तनों पर लगाकर करीब 1 घंटे के लिए छोड़ दें. इसके बाद इसे नॉर्मल बर्तन की तरह धो लें. 


बेकिंग सोडा और नींबू


सफेद क्रॉकरी की सफाई करने के लिए बेकिंग सोडा और नींबू भी काफी फायदेमंद हो सकती है. इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच बेकिंग सोडा को मिक्स करें. अब इसे अपने बर्तनों पर लगाकर छोड़ दें. करीब 20 मिनट बाद बर्तनों को साफ कर लें. 


ये भी पढ़ें: 


Safed Petha Juice: खाने के साथ साथ जूस के रूप में भी फायदेमंद है सफेद पेठा, जानिए क्या है रेसिपी