(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kitchen Hacks: कपड़े से हल्दी के दाग कैसे छुड़ाएं, इन 5 तरीकों से गायब हो जाएंगे पीले दाग
Turmeric Stains Home Remedies: खाना बनाने या फिर खाने में अक्सर लोगों के कपड़ों पर सब्जी गिर जाती है, जिससे कपड़े पर हल्दी के दाग पड़ जाते हैं. आप इन घरेलू नुस्खों से हल्दी के दाग को छुड़ा सकते हैं.
Home Remedies: कई बार खाना बनाते वक्त कपड़ों पर हल्दी के दाग लग जाते हैं. कई बार सफेद कपड़े पर सब्जी गिर जाए तो तुरंत पीला दाग पड़ जाता है. बच्चे तो सबसे ज्यादा खाना गिराते हैं उनके कपड़ों से हल्दी के दाग निकालना मुश्किल हो जाता है. कपड़ों पर लगा हल्दी का दाग देखने में अच्छा नहीं लगता है. कई बार किसी मनपसंद कपड़े पर हल्दी का दाग (Turmeric Stain Removing Tips) लग जाए तो समझ नहीं आता कि कैसे छुड़ाएं. कई बार ऑफिस की व्हाइट शर्ट, स्कार्फ या फिर कुर्ता पर हल्दी का दाग लग जाता है. ऐसे में ड्राई क्लीन ही एक ऑप्शन नज़र आता है. अगर आप घर में हल्दी के दाग छुड़ाने का उपाय खोज रहे हैं, तो इन घरेलू उपायों को अपना सकते हैं.
हल्दी के दाग छुड़ाने के घरेलू उपाय
1- टूथपेस्ट- अगर कपड़े पर हल्दी का दाग लग जाए तो आप इसे हटाने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें. जहां हल्दी का दाग लगा है उस जगह पर पेस्ट लगाकर 5 मिनट रगडें. अब इसे करीब 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें. बाद अच्छी तरह धोकर धूप में सुखा दें.
2- सफेद सिरका- हल्दी का दाग साफ करने के लिए आप 2 चम्मच सफेद सिरका लें. इसमें 1 चम्मच बर्तन धोने वाले लिक्विड सोप डालें और इसे मिला लें. अब इसे जहां दल्दी का दाग लगा है वहां लगा दें. करीब 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें फिर ठंडे पानी से धो लें.
3- प्री-ट्रीट करना- अगर हल्दी का पाउडर लगा है तो उसे तुरंत कपड़े से झाड़कर साफ कर लें. अब उस जगह पर लिक्विड डिटर्जेंट डालकर हल्दी लगे हिस्से को गोल-गोल घुमाते हुए साफ करें. अगर हल्दी में तेल पड़ा है और उसके दाग लगे हैं तो इसे कॉर्न स्टार्च से साफ करें. कॉर्न स्टार्च को 20 मिनट कपड़े पर लगा रहने दें और फिर धो साबुन से धो लें.
4- नींबू- अगर आप बाहर खाना खाने गए हैं और कपड़े पर सब्जी गिर जाए तो तुरंत हल्दी के दाग को छुड़ाने के लिए आप उस जगह पर नींबू लेकर रगड़ लें या फिर बर्फ का टुकड़े से दाग छुडाएं. इससे दाग हल्का हो जाएगा. घर आकर कपड़े को धूप में सुखा दें.
5- ठंडा पानी- अगर हल्की लगी है तो कपड़े को ठंडे पानी में डिप कर दें और थोड़ी देर ऐसे ही रहने दें. अब आपको साबुन से इसे धोना है. ठंडे पानी से दाग हल्के हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Kitchen Tips: वीकेंड में घर पर बनाएं टेस्टी और हेल्दी मशरूम राइस, जानें इसकी आसान रेसिपी