Parenting Tips : बच्चों का अधिकतर समय खेलने-कूदने में ही बीतता है. खेलने के लिए बच्चे अपने घर के आसपास और स्कूलों में कई तरह के दोस्त बनाते हैं. कई बार इन बच्चों से खेलने के दौरान बच्चों की आपस में लड़ाई हो जाती है. यह काफी सामान्य है, लेकिन अगर आपका बच्चा अक्सर खेलने के दौरान दूसरे बच्चों से लड़ने लगता है तो यह माता-पिता के लिए शर्मिंदगी का कारण हो सकता है. इसलिए माता-पिता को अपने बच्चों की थोड़ी केयर और समझाईश की जरूरत होती है. आइए जानते हैं इस तरह के बच्चों को किस तरह करें डील?


बच्चों से करें कट्टी


अगर आपका बच्चा बात-बात पर दूसरे बच्चों से लड़ता है तो यह उनके फ्यूचर के लिए सही नहीं होता है. इस स्थिति में माता-पिता को थोड़ा समझाने की जरूरत होती है. समझाने के लिए आप उन्हें डांटें नहीं, बल्कि उनकी इस गलती के लिए उनसे बात करना कुछ समय के लिए बंद करें. ऐसा करने से हो सकता है कि वह अगली बात लड़ने से पहले सोचे कि अगर वह लड़ते हैं तो माता-पिता से कट्टी हो सकती है. 


प्यार से समझाएं


अगर आपका बच्चा दूसरे बच्चों से लड़ रहा है तो इस स्थिति में उन्हें सबके सामने डांटने के बजाय उन्हें प्यार से समझाएं. प्यार की भाषा बच्चों को जल्दी समझ आती है. 


गुस्से पर करें कंट्रोल


बच्चे के गुस्से को कंट्रोल करने के लिए आपको खुद के गुस्से पर कंट्रोल करना जरूरी होता है. ताकि आप उन्हें प्यार से समझा सकें कि दूसरों के साथ लड़ाई करना क्यों सही नहीं होता है.


इसे भी पढ़ें -


Astrology: गले में पहनते है लॉकेट तो जान लें सही नियम और विधि, नहीं तो भुगतने पड़ सकते हैं दुष्परिणाम