Fluffy Lips: आधुनिक समय में बड़े और मोटे होंठों का चलन काफी ज्यादा बढ़ रहा है. इसलिए की महिलाओं की ख्वाहिश मोटे लिप्स की होती है. इसके लिए कई महिलाएं प्लास्टिक सर्जरी तक का सहारा लेती हैं. हालांकि, प्लास्टिक सर्जरी से कई तरह के नुकसान भी हो सकते हैं. इसलिए सर्जरी का सहारा न लेना ही आपके लिए बेस्ट विकल्प है. अगर आप अपने होंठों को मोटा करना चाहती हैं तो इसके लिए कुछ घरेलू उपायों की मदद लें. जी हां, घरेलू उपायों की मदद से लिप्स को मोटा और खूबसूरत बनाया जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे?


लिप्स को कैसे करें मोटा?


बिना सर्जरी के लिप्स को मोटा करने के लिए आप निम्न उपायों का सहारा ले सकती है. हालांकि, ध्यान रखें कि इसका असर आपको धीरे-धीरे नजर आएगा. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में-


पिपरमिंट का तेल


होंठों को मोटा और अच्छा दिखाने के लिए आप पिपरमिंट ऑयल लगाएं. पिपरमिंट ऑयल के इस्तेमाल से होंठें में माइक्रो-सर्कुलेशन बढ़ता है, जिसकी वजह से आपको होंठ सुन्न पड़ने जैसा फील होता है. इससे आपके लिप्स धीरे-धीरे फ्लफी दिखने लगते हैं. दरअसल, लिप्स में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ने की वजह से लिप्स फ्लफी नजर आ सकते हैं. 


दालचीनी तेल का इस्तेमाल


लिप्स को मोटा दिखाने के लिए दालचीनी तेल का इस्तेमाल करें. यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इसका प्रयोग करने के लिए दालचीनी तेल में थोड़ा सा लिप बाम मिक्स करें. इसके बाद इस मिश्रण को अपने होंठों पर लगाएं. इससे आपके होंठ फ्लफी नजर आ सकते हैं. 


अधिक पानी पिएं


लिप्स को नैचुरली फ्लफी बनाने के लिए अधिक मात्रा में पानी पिएं. इससे आपके लिप्स फ्लफी नजर आएंगे. दरअसल, पानी पीने से आपका शरीर हाइड्रेट रहता है, जिसकी वजह से लिप्स सूखे और बेजान नजर नहीं आते हैं. ऐसे में होंठ फ्लफी दिख सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-


Hair Fall Prevention: क्या झड़े हुए बाल वापस आ सकते हैं? जानें क्यों कम उम्र में झड़ने लगते हैं कुछ लोगों के बाल


इन 7 चीजों को खाने से बढ़ जाता है बालों का झड़ना, नहीं बंद किया तो पछताएंगे