Relationship Tips : करीना-करिश्मा के बीच कैसे है इतनी अच्छी बॉन्डिंग, सीक्रेट जान लिया तो बहन से हमेशा के लिए संवर जाएंगे रिश्ते
दो बहनों के बीच सबसे खास बात ये होती है कि वो बहनों से ज़्यादा अच्छी दोस्त होती हैं. जानिए कैसे करीना और करिश्मा शेयर करती हैं इतनी खास बॉन्डिंग जो बनाता है उनके रिश्ते को बेहद खूबसूरत.
Relationship Tips : ज़िन्दगी में अगर कोई रिश्ता सबसे ज़्यादा मायने रखता है तो वो है दो बहनों का रिश्ता. ये एक ऐसा रिश्ता है जिसमें दो बहनें न केवल बहने होती हैं बल्कि आपस में इनसे अच्छा दोस्त कोई नहीं होता. बड़ी बहन छोटी बहन की ज़िंदगी में जहां एक मां का किरदार निभाती हैं वहीं छोटी बहन भी उस पर प्यार लुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ती है और पता भी नहीं चलता कि कब दो बहनों का रिश्ता पक्की सहेलियों में बदल जाता है. कब दोनों एक दूसरे के इतना करीब आ जाती हैं कि उनके जितनी आपसी बॉन्डिंग कोई दूसरा शेयर नहीं कर सकता.
क्या शादी के बाद कम हो जाती है बहनों के बीच की बॉन्डिंग?
कई बार सुनने को मिलता है कि शादी के बाद काफी चीज़ें बदल जाती हैं. दरअसल अगर दो बहनों में से एक की भी शादी हो जाती है तो ऐसा कहा जाता है कि उनका आपसी प्यार कम हो जाता है जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता. वक्त की कमी के चलते दो बहनों एक दूसरे को समय नहीं दे पातीं लेकिन बस एक बहन के ऊपर मुसीबत पड़ने की देरी है, दूसरी बहन सबसे पहले अपनी बहन के सबसे करीब खड़ी नज़र आएगी और जो दुख में आपके साथ खड़ा हो गया उससे बड़ा साथी कौन हो सकता है.
करीना-करिश्मा का रिश्ता क्यों कहलाता है सिस्टर गोल्स-
करीना और करिश्मा को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है और हर बार दोनों में खास बॉन्डिंग देखने को मिलती है.दोनों के बीच में जलन का तो दूर-दूर तक नाम नहीं है बल्कि दोनों ही बहनें एक-दूसरे के लिए रोल मॉडल हैं और उनके रिश्ते की यही खूबसूरती उनकी बॉन्डिंग को और भी ज़्यादा गहरा करती है. एक बार करीना के बारे में बात करते हुए करिश्मा ने उन्हें अपनी इंस्पिरेशन बताया था वहीं करिश्मा को लेकर करीना का कहना था कि, 'दोनों बहनों के एक ही इंडस्ट्री में होने से उन्हें काफी हेल्प मिलती है, हम दोनों ही एक-दूसरे से सीखते-सीखते आगे बढ़ रहे हैं'.
कैसे स्ट्रांग करें अपनी बहन के साथ बॉन्डिंग?
अगर आपको लगता है कि आपकी बहन के साथ आपकी बॉन्डिंग वीक है तो आपको ये समझना होगा कि बहनों के बीच आपस में तुलना, जलन, कॉम्टीशन खाई बनाने का काम करते हैं. आपको ये समझना होगा कि दो बहनें दो पक्की सहेलियों जैसी होती हैं जिनके बीच ऐसी कोई भावना नहीं होनी चाहिए. आपको ये भी समझना होगा कि एक की सफलता दूसरी बहन के लिए खुशी की वजह बननी चाहिए, अगर आप ऐसा कर लेती हैं तो बस तैयार हो जाइए सिस्टर गोल्स की लिस्ट में आने के लिए.