Indoor Plants Care: गर्मी की मार से सिर्फ इंसान ही परेशान नहीं है पेड़ पौधे भी तेज धूप में सूख जाते हैं. ऐसे में घर की बालकनी में लगे पौधे तेज धूप को सहन नहीं कर पाते और सूखने लगते हैं. इनडोर प्लांट्स लगाने से घर में धूल-गंदगी कम होती है और प्रदूषण से भी राहत मिलती है. हालांकि इन प्लांट्स की सही देख-भाल करना भी जरूरी है. गर्मियों में पानी की कमी से पौधे सूखने लगते हैं. ऐसे में अगर आपके घर में रखे पौधे भी सूख रहे हैं तो इन बातों का ख्याल रखें. इससे आपके इन डोर प्लांट्स एकदम हरे-भरे रहेंगे.
- अगर पौधों पर धूल या ग्रीस जम गई है तो किसी मुलायम कपड़े से पत्तियों की सफाई करें. आप कपड़े को पानी में भिगोकर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा पत्तियों को पानी देने के लिए आप वाटर स्प्रे का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
- समय समय पर पौधे में खाद और पानी लगाते रहें. इससे ग्रोथ के वक्त पौधों का सही विकास होगा और पेड़ हरे भरे रहेंगे. अगर मिट्टी की ऊपरी तरह सूख गई है और पत्तियां भूरे-स्लेटी रंग की दिख रही हैं तो इन्हें पानी जरूर दें. हां इस बात का भी ख्याल रखें कि जरूरत से ज्यादा पानी देने पर भी पौधे मर जाते हैं.
- तेज धूप में पौधों को भी सनबर्न हो सकता है, इसलिए ध्यान रखें कि पौधे को ज्यादादेर तक धूप में न रखें. कुछ लोग खिड़की के पास इंडोर प्लांट्स को रख देते हैं, जिससे पौधे को धूप मिलती रहे, लेकिन गर्मी में धूप बहुत तेज होती है जो प्लांट को जला सकती है.
- अगर आपका पौधा ठीक से ग्रो नहीं कर रहा है और मुरझा रहा है तो समझिए पौधा तनावग्रस्त हैं. ऐसे समय में पौधे को फर्टिलाइज्ड नहीं करना चाहिए. जब तक पौधा पूरी तरह से ठीक न हो जाए खाद नहीं डालनी चाहिए.
- अगर पौधे पर कीड़े लगे हों तो तुरंत इसका इलाज करें. किसी भी ऑर्गेनिक पेस्टिसाइड से इसका इलाज करें. पौधों को स्वस्थ रखने के लिए प्रकाश में रखें. प्लांट्स पर रोजाना वाटर स्प्रे से दिन में 1-2 बार स्प्रे जरूर करें.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: आज से ही करें तुलसी के ये उपाय, मनचाही मुराद होगी पूरी, सभी परेशानियों से मिलेगी निजात