Food Tips: किशमिश कितने प्रकार की होती हैं, जानिए कौन से रंग की किशमिश क्या फायदा पहुंचाती है?
Types Of Raisins: किशमिश कई रंगों की होती हैं. आप कलर या फिर स्वाद के हिसाब से किशमिश खरीद सकते हैं. हालांकि अलग अलग किशमिश शरीर को कई अलग तरह के फायदे देती हैं. जानिए किशमिश के रंग और उनके फायदे.
![Food Tips: किशमिश कितने प्रकार की होती हैं, जानिए कौन से रंग की किशमिश क्या फायदा पहुंचाती है? How Many Types Of Raisins Benefits Of Raisins What Is The Difference Between All Color Type Of Kishmish Food Tips: किशमिश कितने प्रकार की होती हैं, जानिए कौन से रंग की किशमिश क्या फायदा पहुंचाती है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/23/80ce0e953c1b6dd35a096a963d5438211658579260_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Types Of Raisins In India: बच्चों से लेकर बड़ों तक मेवा में किशमिश सभी को पसंद आती हैं. इसका खट्टा मीठा स्वाद मुंह में पानी ला देता है. किशमिश सिर्फ स्वादिष्ट ही नहीं होती बल्कि ये पोषक तत्वों से भरपूर होती है. ये एक ऐसा ड्राईफ्रूट है जो ज्यादातर घरों में आसानी से मिल जाता है. व्यंजनों का स्वाद और खूबसूरती किशमिश से बढ़ जाती है. हालांकि कई लोग किशमिश खरीदते वक्त रंग के चुनाव को लेकर कंफ्यूज होते हैं. ये समझना मुश्किल हो जाता है कि कौन से रंग की किशमिश खरीदें. आज हम आपको किशमिश के रंगों के हिसाब से उनके फायदे बता रहे हैं और जानते हैं किशमिश कितने प्रकार की होती हैं?
1- काली किशमिश (Black Raisins)- काली किशमिश को काले अंगूर को सुखाकर तैयार किया जाता है. ये ज्यादातर घरों में इस्तेमाल की जाती है. काली किशमिश बालों के लिए बहुत फायदेमंद होती है. इससे बालों के झड़ने की समस्या कम होती है. आंतों को साफ और त्वचा की समस्याओं को दूर करती है.
2- ज़ांटे करंट्स (Zante Currants)- ये काली किशमिश का ही एक प्रकार होती है जो खाने में बहुत मीठी नहीं होती है. इस किशमिश में थोड़ा तीखापन होता है. ये आकार में छोटी होती है. गल की खराश को दूर करने और इम्यूनिटी बढ़ाने में ये मदद करती है. इससे ब्लड प्रेशर कम होता है.
ये भी पढ़ें: Health Tips: क्या आप ब्लड ग्रुप के हिसाब से खाते हैं, जानिए कौन से ब्लड ग्रुप के लोगों को क्या खाना चाहिए?
3- सुल्ताना किशमिश (Golden Raisins)- सुनहरी किशमिश को तुर्की के हरे अंगूरों से तैयार किया जाता है. इसे सुल्तानास किशमिश भी कहते हैं. बिना बीज के थॉम्पसन अंगूर से इसे तैयार किया जाता है. ये दूसरी किशमिश से शेप में थोड़ी छोटी होती है. इससे ब्लड शुगर कंट्रोल करने, सूजन कम करने और पाचन को मजबूत बनाने में मदद मिलती है.
4- लाल किशमिश (Red Raisins)- लाल किशमिश को लाल रंग के अंगूर से तैयार किया जाता है. ये खाने में काफी टेस्टी लगती हैं. इससे डायबिटीज का खतरा कम होता है. दांतों को हेल्दी रखने और आंखों की रोशनी के लिए भी ये फायदेमंद है.
5- हरी किशमिश (Green Raisins)- पतली और लंबी शेप की हरी किशमिश खाने में काफी टेस्टी लगती है. इसे हरे अंगूर से तैयार किया जाता है. ये सॉफ्ट और फाइबर से भरपूर होती है. हरी किशमिश हार्ट को हेल्दी रखने और एनीमिया की समस्या को दूर करने में मदद करती है. इससे पाचन अच्छा होता है.
6- मुनक्का (Munakka )- मुनक्का भी किशमिश का ही रूप होता है. ये सूखे अंगूर होते हैं, जो किशमिश से बड़े होते हैं. मुनक्का के अंदर बीज होता है. मुनक्का पेट के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इससे कब्ज की समस्या दूर होती है और हड्डियां मजबूत होती हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Health Tips: कौन से रंग की किशमिश होती है सेहत के लिए बेस्ट, जानिए
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)