Relationship Advice : आपका Mobile ऐसे बन रहा है आपके और आपके Partner के बीच दूरी की वजह, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये ग़लतियां?
Mobile Phone Mistakes : कई बार मोबाइल फोन रिश्तों में दूरी की वजह बन जाता है. खासकर पति-पत्नी के रिश्ते में मोबाइल फोन किसी दुश्मन से कम नहीं.
Relationship Advice : मोबाइल आज हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है और बिना अपने मोबाइल फोन के हमारी ज़िंदगी की हम कल्पना भी नहीं कर सकते. लेकिन कई बार यही मोबाइल फोन रिश्तों में दूरी की वजह बन जाता है. खासकर पति-पत्नी के रिश्ते में मोबाइल फोन किसी दुश्मन से कम नहीं. हर दिन फोन को लेकर कोई न कोई झगड़ा हो ही जाता है. किस तरह से आपका फोन आपकी शादीशुदा ज़िंदगी में लड़ाई की वजह बन रहा है वो जानना बहुत ज़रूरी है.
हर समय कॉल पर लगे रहना बन सकता है झगड़े की वजह-
अगर आप हर समय फोन पर ही लगे रहते हैं तो ये आपके बीच परेशानी की एक बड़ी वजह हो सकता है. आपका पार्टनर इससे इग्नोर्ड फील करता है. उसे ऐसा लगता है कि आप हर जगह फोन को उनसे ज़्यादा तवज्जो दे रहे हैं और हर समय कॉल पर ही लगे रहते हैं. इसी बात को लेकर हुआ छोटा सा झगड़ा आपके बीच दरार की वजह बन सकता है.
सोशल मीडिया पर निजी ज़िंदगी से ज़्यादा एक्टिव रहना-
अगर आप सोशल मीडिया पर अपनी निजी ज़िंदगी से ज़्यादा एक्टिव हैं तो ज़ाहिर सी बात है कि आपके बीच में झगड़ा होना लाजमी है. अगर आपका पार्टनर आपसे समय मांग रहा है तो आपको वो वक्त उसे देना चाहिए न कि सोशल मीडिया अकाउंट को.
पूरी दुनिया से हो जाए बात लेकिन पार्टनर को कॉल न करना-
अगर आप हर समय फोन पर लगे रहते हैं, सबसे बातें किया करते हैं लेकिन अपने पार्टनर को ही फोन नहीं कर रहे हैं तो झगड़े होना लाज़मी है. आपका पार्टनर भी आपसे अटेंशन चाहता है. ऐसे में बहुत ज़रूरी है कि आप अपने पार्टनर को भी समय-समय पर कॉल करें.
मोबाईल गेम लड़ाई की सबसे बड़ी वजह-
किसी भी रिश्ते में अगर फोन को लेकर झगड़ा हो रहा है और मोबाइल फोन का ज़िक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता. हर पत्नी की सबसे बड़ी शिकायत होती है पति का हर समय गेम खेलते रहना. ऐसे में मोबाईल गेम आप दोनों के बीच में अच्छा-खासा कलह करा सकता है.
ये भी पढ़ें- Relationship Advice : नई बहू की ये हरकतें करवा सकती हैं ससुरालवालों से रिश्ते खराब, कभी न करें ये ग़लतियां
Relationship Advice: घर में आई है नई बहू तो ऐसे करें ससुराल में Comfortable, बन जाएगी शानदार Bonding