How to use hair wig: हेयर विग वैसे तो आमतौर पर इंसानों के बाल और सिंथेटिक बालों से ही बनी होती है लेकिन इनमें भी वैरायटी आपको मिल जाती है. अपने लिए सही विग का चुनाव कैसे करें, विग लगाने में कितना खर्च आता है और इसके रख-रखाव के क्या तरीके होते हैं, इन सभी प्रश्नों के उत्तर यहां देने का प्रयास किया गया है.


सबसे पहली बात तो यह जान लीजिए कि विग लगाना कोई बुरी बात या शर्म की बात नहीं है. आपके बाल झड़ गए हैं या किसी भी कारण से सिर पर बाल नहीं तो आपको बिंदास होकर विग का उपयोग करना चाहिए, अगर आप ऐसा करना चाहते हैं तो. किसी के दबाव में आकर भी ऐसा ना करें. लेकिन अगर आप विग का उपयोग कर रहे हैं तो यहां उससे जुड़ी कुछ जरूरी बातें जान लें...


विग लगाने में कितने का खर्च आता है?


विग अलग-अलग साइज के हिसाब से अलग-अलग प्राइज में आती हैं. फिर इनमें हेयर क्वालिटी भी मैटर करती है. विग का साइज इसमें लगे बालों की लंबाई के हिसाब से डिसाइड होता है. आपको 500 रुपए से लेकर लाखों रुपए तक की विग मार्केट में मिल जाएंगी. बस आपको अपने बजट और अपनी जरूरत के अनुसार सही विग का चुनाव करना है. 


विग चुनते समय किन बातों का ध्यान रखें?



  • आप जब भी अपने लिए विग चुनें तो बेहतर रहेगा कि अपने हेयर ड्रेसर या ब्यूटीशियन की मदद लें. इससे आपको अपने फेस के अनुसार सही विग चुनने में मदद मिलेगी.

  • विग फाइनल करते समय इस बात पर गौर करें कि जिस स्टाइल की विग आप चुन रहे हैं क्या आप उस स्टाइल को लंबे समय तक कैरी करना पसंद करेंगे या ये सिर्फ कुछ दिन का ही शौक रहेगा.

  • बहुत महंगी विग लेने का सुझाव हम आपको नहीं देंगे क्योंकि समय और मूड के हिसाब से आपका मन कभी भी इसे बदलने का कर सकता है. ऐसे में अपने बजट को ध्यान में रखते हुए बिग चुनें.

  • इंसानी बालों की विग लेनी है या सिंथेटिक बालों की विग लेनी है, यह आपका व्यक्तिगत निर्णय है. बस इनके रखरखाव के बारे में पूरी और सही जानकारी लें.


विग की मेंटेनेंस कैसे करें?


अपनी विग को किस तरह से उपयोग करें कि यह लंबे समय तक नई जैसी और नैचरल बनी रहे. इसके लिए आपको यहां कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं...


विग का स्पेशल शैंपू: आप अपनी विग को उस शैंपू से साफ नहीं कर सकते, जिससे आप अपने बाल धोते हैं. विग का अलग शैंपू आता है क्योंकि विग में लगे बालों को सिर पर उगे बालों की तरह पोषण नहीं मिलता है. इसलिए वे शैंपू में प्रयोग हुए केमिकल्स के इंपैक्ट को रिकवर नहीं कर पाती हैं.



  • शैंपू करते समय विग को रगड़ना नहीं चाहिए.

  • जब तक विग उलझी हुई ना दिखे, इसमें कंघी ना करें.

  • विग में मसाज ना करें

  • विग को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का उपयोग नही करना चाहिए बल्कि इसे नैचरल तरीके से सूखने दें.

  • विग को जब भी उतारें, इसे ऐसे स्थान पर रखें जहां बहुत हवा, रोशनी, धूप और धूल ना हो. इसे कवर करके रखें.

  • विग पर किसी भी तरह के हेयर स्प्रे और जेल का उपयोग नहीं करना चाहिए. इससे ये जल्दी खराब हो सकती है.

  • कभी भी विग लगाकर सोना नहीं चाहिए. 

  • इस बात का ध्यान रखें कि आपके अपने बाल भी महत्वपूर्ण हैं. इसलिए समय पर शैंपू, ऑइलिंग और कंडीशनिंग करनी जरूरी है.

  • अगर आप अपनी विग का हेयर स्टाइल बदलना चाहते हैं तो खुद कटिंग करने से बचें. बल्कि इसके लिए हेयर ड्रेसर की मदद लें. क्योंकि एक बार अगर विग के बाल गलत कट गए तो वे दोबारा नहीं उगेंगे!


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 


यह भी पढ़ें: कोकोनट वर्जिन ऑइल के साथ करें दिन की शुरुआत, पाचनतंत्र रहेगा एकदम हेल्दी


यह भी पढ़ें: 35 की उम्र तक जितने बाल गिरने हैं गिर जाएं, फिर नहीं गिरते! क्या ये बात पूरी तरह सच है?