Why You Shouldn't Change Your Partner: शादी के बाद दो लोग एक साथ रहते हैं. पति पत्नी लाख कोशिश करें कुछ ऐसी आदतें होती हैं जो हमारी अपनी होती हैं. इन्हें कोई चाहकर भी नहीं बदल सकता है. कई बार हम अपने पार्टनर की कुछ आदतों को बदलना चाहते हैं, लेकिन ये मुश्किल है. ये बात सच है कि प्यार हर मुश्क़िल को आसान कर देता है, लेकिन कुछ चीजें इस प्यार से भी ऊपर होती हैं. आपके अंदर बचपन से जो आदतें होती हैं उन्हें बदल पाना आसान नहीं होता है. आइए कुछ ऐसी ही कुछ आदतों और रिलेशनशिप की समस्याओं को जानते हैं, जिन्हें सुलझाना मुश्किल होता है.
1- अगर पार्टनर में से कोई एक खर्चीला और एक कंजूस है तो आप कितना भी चाह लें इस आदत को नहीं बदल सकते हैं. आप भले ही लाख कोशिश कर लें कि आपका पार्टनर भी आपके जैसा बन जाए, लेकिन आपकी पूरी उमर बीत जाएगी और वो नहीं बदलेंगे. खर्च और बचत में आप एक जैसे नहीं हो सकते हैं.
2- अगर आपका पार्टनर या फिर आप दोनों लोगों का स्वभाव फ्लर्ट करने का है तो आप उन्हें नहीं बदल सकते. कई बार लोग सोचते हैं कि हम भले ही ऐसा कर लें, लेकिन हमारा पार्टनर सीधा-सादा हो, लेकिन क्या आप जानते हैं आपका पार्टनर भी यही सोच रहा होता है. अगर आप दोनों का स्वभाव फ्लर्ट करने का है तो आप लोग कभी नहीं बदल सकते हैं.
3- अगर आपको या आपके पार्टनर को कुछ छुपाने की आदत है तो ये आदत भी आप कभी नहीं बदल सकते हैं. आप एक-दूसरे से बहुत सारी बातें छुपाने लगते हैं. हालांकि लंबे समय तक आपकी ये आदत रिश्ते में दूरियां पैदा कर देती है. आप इसे कम कर सकते हैं, लेकिन बदल नहीं सकते हैं.
4- कोई भी पार्टनर हो उनके बीच लड़ाई होना आम बात है. हालांकि कुछ लोग कम झगड़ा करते हैं, लेकिन अगर आपकी बहुत लड़ाई होती है तो ये धीरे-धीरे आदत बन जाती है. इसे बदलना मुश्किल हो जाता है. हां ऐसा भी नहीं है कि आप लोग प्यार से नहीं रहेंगे, लेकिन ये कोई नहीं जान सकता कि आप कितने दिन शांत रहेंगे.
5- अगर आपकी फूड हैबिट्स नहीं मिलती, तो आप कितनी भी कोशिश कर लें पार्टनर की आदतों को नहीं बदल सकते हैं. कई बार प्यार में या थोड़े समय के लिए अपने खान-पान में बदलाव कर लेते हैं, लेकिन लंबे समय ऐसा कर पाना मुश्किल होता है. खाने की टेबल पर आपका कोल्ड वॉर हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: प्यार में मिला है रिजेक्शन या धोखा, इस तरह भुलाएं दर्द
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: पार्टनर से होती है जलन? जानें कैसे हटाएं नकारात्मक भावनाएं