कैफे चलाकर गुजर-बसर करने वाले गरीब परिवार को सोशल मीडिया पोस्ट ने कैसे बचाया, जानिए दिल छू लेने वाली कहानी
परिवार के लिए कैफे के बंद होने का संकेत मिलने लगा था. आनेवाले संकट से निपटने में उम्मीद की किरण बिल्कुल नहीं दिखाई दे रही थी. लेकिन एक ट्विटर पोस्ट ने कैफे मालिकों के बुरे दौर को अच्छे दिन में बदल दिया.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म की ताकत को कमतर नहीं आंका जा सकता, खासकर एक ऐसे वक्त में जब लोग वर्चुअल दुनिया में एक दूसरे के साथ जुड़े हुए हों. हो सकता है आपने सोशल मीडिया पोस्ट से लोगों की किस्मत बदले देखा होगा. कुछ ऐसा ही हुआ कैफे चलाकर रोजी रोटी कमानेवाले परिवार के साथ. परिवार की बंद किस्मत का दरवाजा उस खुला जब उसने स्वादिष्ट, स्वस्थ फूड एक ग्राहक को परोसा.
कैसे बदली एक ट्विटर पोस्ट ने परिवार की जिंदगी
ग्राहक कोई और नहीं बल्कि प्रभावशाली सोशल मीडिया हस्ती साबित हुआ. अविश्वसनीय कहानी में जॉर्जिया का क्रिस्टी किचन न सिर्फ आनेवाली तबाही से बच गया बल्कि उसे डोनेशन के रूप में बड़ी रकम भी हासिल हुई. ये सब संभव हुआ एक ट्विटर पोस्ट से जिसने कई लोगों के दिल को झकझोर दिया.
(1/12) “We arrived here with $10,000. By the time we paid for the paperwork, and the lease, there was no money left to open a restaurant. But right away we were given hope—a potential investor. He was a friend of a friend..." pic.twitter.com/qKkLKbVCBk
— Brandon Stanton (@humansofny) March 18, 2021
बंदी के कगार पर पहुंचे कैफे को खोलने में मिली मदद
क्रिस्टी किसनर और सेबेस्टियन ग्रेसी के लिए चमत्कार की वजह बने लोकप्रिय ह्यूमन ऑफ न्यू यॉर्क वेबसाइट के निर्माता और मशहूर लेखक ब्रान्डन स्टेनटन. कैफे में कदम रखने पर उन्हें ग्लूटेन मुक्त टिकिया के साथ डेयरी मुक्त लंच परोसा गया. इस दौरान जोड़े ने अपनी कहानी उनसे साझा की. उनकी कहानी ने ब्रान्डन स्टेनटन को काफी भावुक कर दिया. उसके बाद उन्होंने उसे दुनिया के सामने लाने का इरादा किया, और इस तरह किस्मत ने दस्तक दी.
(2/12) “My earliest memories are watching her cook. Our family owned a small grocery—and my mother was the baker. All the time she was in the kitchen, so it was my only way to be near her. I would sit by her feet..." pic.twitter.com/Wqy9HKptT2
— Brandon Stanton (@humansofny) March 18, 2021
लेखक के फैंस ने मार्मिक कहानी पर ध्यान दिया और उसे अन्य जगहों तक फैला दिया. ब्रान्डन जोड़े की पूरी कहानी को विस्तार से बताया कि कैसे बंद होने के कगार पर कैफे चलानेवाला परिवार पेरू से जॉर्जिया मात्र 10 हजार डॉलर लिए रेस्टोरेंट खोलने के लिए पहुंचा. पांच बेटियों के साथ परिवार को पालने के लिए उनका संघर्ष और काम के लंबे घंटे आपके दिल को भी छू लेंगे.
(3/12) “At the discotheque we struck up a conversation with two guys. They claimed to be brothers, but I thought they were playing a prank. Because one of them had black hair and the other had red..." pic.twitter.com/QhBMwAdidv
— Brandon Stanton (@humansofny) March 18, 2021
सेबेस्टियन को एक साथ दो झटके लगे. पहले फर्निचर का कारोबार नाकाम हुआ और फिर बीमारी ने अपनी चपेट में ले लिया. परिवार के सामने जिंदगी की गाड़ी चलाने की समस्या पैदा हो गई. ऐसी स्थिति में क्रिस्टी किसनर ने कूकिंग में अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल करते हुए कैफे खोलने का विचार किया. पहले तो पत्नी ने ग्लूटेन मुक्त, स्वस्थ फूड पूरे परिवार के लिए पकाना शुरू किया और उस रेसिपी का इस्तेमाल कैफे में पकाने के लिए किया. मुश्किल हालात को याद करते हुए क्रिस्टी ने कहा, "हमारी जिंदगी में कुछ भी नहीं बचा था. बैंक ने घर पर कब्जा कर लिया, कार, फर्निचर और यहां तक कि बिस्तर भी छीन लिए गए. हम छोटी सी जगह पर रहने को मजबूर हो गए जो सेबेस्टियन की मां का था."
(4/12) “For Sebastian it was ‘family first,’ always. It was his highest priority. So even before I decided to marry him, I knew he’d be a good father. I was less sure if I’d be a good mother. But when we became pregnant with our first daughter Camila..." pic.twitter.com/UD50VRWtMj
— Brandon Stanton (@humansofny) March 18, 2021
कैफे चलाने के लिए पांच बच्चियों समेत पूरे परिवार की जी तोड़ मेहनत को जानकर लोगों का दिल पसीज गया. ब्रान्डन ने दंपति के किचन के लिए फंड जुटाने का कार्यक्रम चलाया और दयालु लोगों की तरफ से डोनेशन की बड़ी रकम मिली.
‘स्वेज नहर’ में फंसा विशाल कार्गो जहाज, जानिए इसके फंसने से आपकी जेब पर क्यों पड़ सकता है बुरा असर
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सोशल मीडिया पर क्यों उड़ाई जा रही है खिल्ली, जानिए वजह