How To Apply Perfume: अक्सर आपके साथ भी ऐसा होता होगा कि दिनभर में तीन से चार बार भी परफ्यूम के इस्तेमाल करने के बावजुद आपकी बाॅडी से इसकी खुशबू चली जाती है. ऐसा क्यों होता है आप जानते हैं. दरअसल इसके सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करनी की वजह से. आज हम आपको परफ्यूम को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके कारण लंबे समय तक इसकी महक बरकार रहे बताएंगे. 


परफ्यूम को लोग आपनी तन की दुर्गन्ध को दूर करने के लिए लगाता है या बहुत लोगों को इसका शौक भी होता है. आइए जानते हैं कि कैसे परफ्यूम को इस्तेमाल करें.


परफ्यूम को आप पल्स पॉइंट्स पर लगा सकते हैं. ये वह पॉइंट्स होते हैं जहां ब्लड वेसल्स आपकी स्किन के सबसे करीब होती हैं, जैसे कलाई, कोहनी, घुटने के पीछे, क्लीवेज और गर्दन. डैब या हल्का स्प्रे करने में सावधानी बरतें. इसी के साथ अपनी कलाइयों को आपस में न रगेड़े. ऐसा करने से इसकी खुशबू कम हो जाएगी. 
 
परफ्यूम को कभी भी ड्राई स्किन पर इस्तेमाल ना करें. आप ऐसा करते भी हैं तो इसका असर जल्दी खत्म हो जाता है.इसलिए परफ्यूम को लगाने से पहले उस जगह को मॉइश्चराइज जरूर कर लें. 


परफ्यूम को हमेशा कपड़ों पर लगाएं इसकी खुशबू ज्यादा देर तक रहेगी. वहीं इस बात का भी ध्यान रखें कि इससे कपड़े खराब होने के चांस भी रहते हैं. 


परफ्यूम के इस्तेमाल के समय लेयरिंग का ध्यान रखें. मतलब आप एक ही खुशबू के साथ ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें:


Reduce Arm Fat: बाजुओं के फैट को कम करने के लिए घर पर करें ये एक्सरसाइज