मर्द कहलाना हर पुरुष को पसंद होता है. इसका मकसद सिर्फ अहम दिखाना ही नहीं, बल्कि खुद को साबित भी करना होता है. हालांकि, मर्दानगी सिर्फ शारीरिक ताकत से ही नजर नहीं आती. इसके लिए आपको खुद में बदलाव भी करना पड़ता है. आइए आपको ऐसे टिप्स बताते हैं, जिन्हें फॉलो करने के बाद पूरी दुनिया आपको 'असली मर्द' कहेगी. 


खुद को करें इंप्रूव


अगर आप खुद को दुनिया से अलग दिखाना चाहते हैं तो आपको खुद को इंप्रूव करना होगा. इसके लिए आप ऐसी किताबें जरूर पढ़ें, जिनसे आपको सीख मिले. यह तरीका आपको दूसरों से अच्छा व्यवहार करना सिखाएगा, जिससे लोग आपसे इंप्रेस होंगे.


बात करने का तरीका सीखें


कहते हैं कि शब्दों में जादू होता है. ऐसे में आपके बात करने का तरीका ही आपके बारे में काफी कुछ बयां कर देता है. अगर आप भी दूसरों से बात करने में कतराते हैं तो इसमें सुधार करने की जरूरत है. साथ ही, यह भी सीखना जरूरी है कि हर किसी के साथ किस तरह बात करनी चाहिए. चाहे सामने वाला शख्स किसी भी मिजाज का क्यों न हो. 


आदतों की ताकत समझें


आपकी आदतें ही आपकी पहचान होती हैं. इनकी मदद से लोग आपके बारे में अपनी सोच बनाते हैं. ऐसे में अपनी आदतों को पहचानें. यह देखें कि आपकी कौन-सी आदत अच्छी है और कौन-सी बुरी. इसके अलावा यह भी समझने की जरूरत है कि आपकी कौन-सी आदत दूसरों को बुरी लग सकती है. अगर आप यह समझना सीख गए तो आप रियल मैन बनने की दिशा में अपने कदम बढ़ा चुके हैं.


कभी अकेले कुछ न खाएं


आप ऑफिस में हो या घर में, अगर कुछ खा रहे हैं तो कोशिश करें कि अकेले कुछ भी न खाएं. घर में हैं तो परिवार के सदस्यों के साथ खाना खाएं. अगर ऑफिस में हैं तो अपना स्नैक्स, लंच आदि अपने कलीग्स के साथ जरूर शेयर करें. इससे आप लोगों को आपको जानने और समझने का मौका मिलेगा. साथ ही, इससे आप मिलनसार भी बनेंगे.


हमेशा कुछ नया सीखने की कोशिश करें


दुनिया में चाहे कोई भी हो, सीखने की गुंजाइश ताउम्र बनी रहती है. ऐसे में आप भी हमेशा नई-नई चीजें सीखने से गुरेज न करें. अगर आपको कोई काम नहीं आता है तो उसे सीखने के लिए कतई संकोच न करें. इससे आपकी इमेज पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, बल्कि लोग आपको उत्साही व्यक्ति के रूप में देखेंगे, जो हर वक्त नई चीजें सीखना चाहता है. जानकार मानते हैं कि अगर आप ये सभी चीजें लगातार 18 दिन तक करते हैं तो आपकी इमेज पूरी तरह बदल जाएगी. 


यह भी पढ़ें: अब तो 'दुनिया' ही छोड़ दो... डिहाइड्रेशन से बचने के लिए ICMR ने दी इन चीजों से दूर रहने की सलाह, देखें पूरी लिस्ट