एक्सप्लोरर
Advertisement
Face Bleach: घर पर फेस ब्लीच करते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो उठाना पड़ सकता है नुकसान
Face Bleach At Home: चेहरे को साफ करने के लिए महिलाएं अक्सर घर पर ही ब्लीच करती हैं. घर पर ब्लीच करते समय सही प्रोडक्ट चुनने और सही तरीके का इस्तेमाल करने का बड़ा महत्व है.
How To Bleach Your Face Perfectly At Home: चेहरे के बालों का रंग हल्का करने के लिए ब्लीच एक बढ़िया साधन है. महिलाएं त्योहार या किसी खास मौके पर कभी पार्लर जाकर तो कभी घर पर ही अक्सर ब्लीच करती हैं. यूं तो ब्लीच से चेहरे की रंगत निखरती है लेकिन घर पर ब्लीच करते समय कुछ सावधानियां जरूरी होती हैं. कुछ बातों का ध्यान रखकर जहां आप परफेक्ट रिजल्ट पा सकती हैं. वहीं कुछ बातों पर ध्यान देकर इससे होने वाले नुकसान से भी बच सकती हैं. जानिए सही फेस ब्लीच के टिप्स एंड ट्रिक्स.
घर पर सही से फेस ब्लीच करने के टिप्स –
- सही प्रोडक्ट का चुनाव जरूरी है. जैसे अगर आपकी स्किन ड्राय है तो ऑयल बेस्ड ब्लीच जरूरी है. इसी तरह अपनी स्किन के मुताबिक सही फेस ब्लीच सेलेक्ट करें.
- पहले स्टेप में फेस को ठंडे पानी और माइल्ड फेस वॉश से धो लें. इसे पैट ड्राय करें और शुरुआत अपने हाथ पर टेस्ट करके करें.
- घर पर ब्लीच लगाते समय मिक्सचर का सही प्रपोर्शन होना बहुत जरूरी है. किसी एक्सपर्ट या डिब्बे पर दिए निर्दश ध्यान से पढ़ें और क्रीम में पाउडर सही मात्रा में मिलाएं.
- अब हेयर ग्रोथ की डायरेक्शन में ब्लीच लगाएं. गाल, माथा और गला, यहां मोटी लेयर लगाएं जबकि आंख के आसपास के एरिया पर ब्लीच न करें. होठों पर ब्लीच की एकदम पतली लेयर लगाएं और 15 मिनट में धो दें.
- ब्लीच हटाने से पहले थोड़ा एरिया टेस्ट कर लें कि बाल ब्लीच हो गए हैं या नहीं उसके बाद ठंडे पानी से मुंह धोएं.
- इसके बाद कोई शूदिंग सा फैस पैक जरूर लगाएं जो स्किन इरिटेशन से राहत दे. घर में ही मुल्तानी मिट्टी, चंदन पाउडर और गुलाबजल से पैक बनाकर लगा सकती हैं.
- पैक के बाद चेहरे को बहुत अच्छे से मॉइश्चराइज करें.
- इसके बाद धूप में कतई न जाएं वरना सनबर्न हो सकता है.
- ब्लीच के बाद फेस पर टोनर न लगाएं और ये प्रक्रिया बहुत जल्दी जल्दी न करें. इससे आपके चेहरे कि स्किन खराब हो सकती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें:-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement