किसी भी रिश्ते में भावनाएं बेहद अहम होती हैं. जिन कपल्स में इमोशनल बॉन्डिंग जितनी अच्छी होती है उनका रिश्ता उतने ही लंबे समय तक चलता है क्योंकि वे एक दूसरे को अच्छी तरह समझने लगते हैं. परंतु कई रिश्तों में इमोशनल बॉन्डिंग इतनी कमजोर हो जाती है कि प्यार के नाम पर केवल एक दूसरे की जिम्मेदारियां उठाने वाला रिश्ता ही उनको जोड़े रखता है. अक्सर ऐसी स्थिति शादी-शुदा कपल्स में ज्यादा देखने को मिलती है. शादी के कुछ समय बाद पति-पत्नी दुनियादारी में इतने बिजी हो जाते हैं, कि वो एक दूसरे को पूरा समय नहीं दे पाते हैं, जिससे उनके बीच इमोशनल बॉन्डिंग कम होने लगती है. ऐसे में लॉकडाउन की वजह से जब आपके पास घर पर वक्त है, तो आप अपने पार्टनर के साथ इमोशनल बॉन्डिंग को सुधारें, तो आइए आज हम आपको ऐसी कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जो आपको आपके पार्टनर के ज्यादा करीब ले आएंगे.



पुरानी रोमांटिक यादों को ताजा करें
अपनी बातों की शुरुआत का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप अपनी पुरानी बातों को याद करें. जैसे कि जब आप पहली बार मिले थे या कोई और रोमांटिक घटना आदि. ये सब बाते अपने पार्टनर से शेयर करें और उनकी तारीफ करें. इससे आप दोनों को अपने रिश्ते में तब और अब में फर्क करने में मदद मिलेगी. ऐसे में आप दोनों अपने पुराने दिनों की तरह दोबारा रोमांटिक हो जाएंगे और अपने जीवन को खुशियों से भर देंगे.


एक दूसरे के साथ थोड़ा खुल जाएं
किसी के साथ अपनी इमोशनल बॉन्डिंग अच्छी करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप दोनों एक दूसरे के सामने बेझिझक खुलकर बात करें. चाहें अब आपके बच्चे बड़े हो गए हों और आपको लगता हो कि रोमांटिक होने का समय निकल गया, मगर फिर भी एक दूसरे के लिए आपका प्यार कम नहीं होना चाहिए. बात चाहे आपके घर की हो या रोमांस की, आपको अपने पार्टनर से हमेशा खुलकर ही बात करनी चाहिए. अपनी फैंटेसीज के बारे में अपने पार्टनर को खुलकर बताएं और उनसे कहें कि वो भी खुलकर आपको अपने मन की बातें बताएं.


एक दूसरे के साथ पारदर्शिता रखें
जैसे आप प्यार में होते हो, तो प्रेमी-प्रेमिका से पति-पत्नी का रिश्ता बनता है. ऐसे में वक्त के साथ कई नए रिश्ते जुड़ते जाते हैं और इंसान गंभीर होता जाता है. लेकिन हर व्यक्ति के अंदर हमेशा पहले की जवानी के दिनों वाला लड़का या लड़की जिंदा रहती है. इसलिए आप अपने पार्टनर के सामने ऐसे ही रहें जो आप असल में हैं. उस वक्त आप एक प्रेमी या प्रेमिका की तरह ही पेश आएं न कि किसी की मां या बहू की तरह. इस तरह से आपके रिश्ते में एक स्पार्क आ जाएगा और आपकी गाड़ी पटरी पर वापस लौट आएगी.यही वक्त है फैंटेसी को सच करने का
आप सभी लोग कहानियां पढ़ते, सुनते और देखते हैं. इसके अलावा भी फिल्मों, सीरियल्स या वीडियोज में अक्सर देखते हैं, जिसको आप भी ट्राई करना चाहते हैं. इसे ही फैंटेसी कहते हैं. ये सभी में होती हैं. ऐसे में आप अपनी इन फैंटेसी को सच करें और जीएं. इसके साथ ही अपने पार्टनर से भी उनकी फैंटेसी के बारे में पूछें और उन्हें अपनी फैंटेसी बताएं. फिर आप उसके मुताबिक रोमांस करें. आपको लगेगा कि आप सालों बाद खुलकर जी रहे हैं और बहुत खुश भी हैं.



छोटी सी बातों से मूड और वक्त खराब न करें
कई बार पति-पत्नी या प्रेमी-प्रेमिकाओं में छोटी-मोटी अनबन या मनमुटाव हो ही जाता है. ऐसे समय में आप समझदारी से काम लें. पार्टनर की गलती होने पर आप उन पर चिल्लाने की बजाय आराम और प्यार से उनको समझाएं. अगर आपसे कोई बात हो जाए, तो आप अपनी गलती की माफी मांग लें और एक दूसरे को गले लगाकर गुस्सा खत्म करें. इससे आप एक दूसरे के साथ खुशी से रहने और रोमांटिक माहौल बनाए रखने सफल हो सकेंगे.

Chanakya Niti: लक्ष्मी जी उस घर को कभी छोड़कर नहीं जाती हैं, जहां होती है ये बात