टेडी ज्यादातर लड़कियों और बच्चों को बहुत पसंद होता है तो इस दिन ज्यादातर लोग अपनी प्रेमिका को गिफ्ट के रूप में एक प्यारा सा टेडी देते हैं और बहुत से माता-पिता भी अपने बच्चों को टेडी देकर खुश करते हैं.
क्या-क्या करें-
टेडी डे पर आप एक सुन्दर सा मुस्कुराता हुआ टेडी गिफ्ट में दे सकते हैं. अगर आप शादी शुदा हैं तो आप अपने कमरे को टेडी के साथ सजा सकते हैं जिससे आप अपनी पत्नी को खुश कर सकते हैं. इतना ही नहीं अगर आपकी प्रेमिका या पत्नी आपसे नाराज हैं तो आज आपके पास बहुत अच्छा मौका है उनको मनाने का, बस जल्दी से एक सुन्दर सा टेडी लाइए, कोई एसा टेडी जिस पर आइ लव यू लिखा हो और उनको मना लीजिए.
किस तरह के टेडी लें-
टेडी डे के दौरान बाजार में कई तरह के नए-नए टेडी मिलना शुरू हो जाते हैं.
रेड टेडी- रेड कलर प्यार का रंग होता है इसलिए, यदि आप प्यार के रिश्ते में हैं और वास्तव में उन्हें बहुत प्यार करते हैं तो आप उनको रेड टेडी दे सकते हैं.
पिंक टेडी- वैलेंटाइन वीक में के दौरान आपने पिंक टेडी बहुत देखे होंगे क्योंकि पिंक कलर ज्यादातर लड़कियों को बहुत पसंद होता है तो आप चाहें तो पिंक टेडी भी ले सकते हैं.
व्हाइट टेडी- वेलेंटाइन वीक के दौरान व्हाइट टेडी का कोई खास मतलब नहीं होता लेकिन इसकी खूब्सूरती ऐसी है कि कोई भी खुश हो जाए.
वैलेंटाइन वीक के दौरान और भी कई तरह के खूबसूरत टेडी मिलते हैं, बाजार में कई तरह की वैरायटी मिलती हैं लेकिन आप वही लीजिएगा जो आपके पार्टनर को पसंद आ सकता हो.