Love Life Tips: हर साल आप अपने पार्टनर का जन्मदिन कुछ खास अंदाज में मनाने का प्रयास करते हैं. हर किसी की कोशिश रहती है कि अपने पार्टनर के जन्मदिन पर वो उसके हर पल को यादगार बना दे. लेकिन अगर पार्टनर का जन्मदिन फरवरी में हो तो बर्थडे इवेंट में प्यार की मिठास थोड़ी और बढ़ जाती है. आखिर फरवरी को प्यार का महीना जो कहा जाता है! आप अपने पार्टनर के जन्मदिन पर ऐसा क्या करें कि वो खुशी से फूला ना समाए, इसी बारे में यहां तीन जरूरी टिप्स दिए जा रहे हैं...


सही लोकेशन का चुनाव



  • घर में या किसी होटेल और क्लब में जाकर बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करना एक सेट ट्रेंड की तरह हो गया है. आप अपने पार्टनर के लिए कोई ऐसी लोकेशन चुनें, जहां समय बिताना उसे पसंद हो. ये कोई पार्क, झील या घर के आस-पास की कोई भी जगह हो सकती है. जहां आप अपने पार्टनर के कुछ क्लोज फ्रेंड्स को इनवाइट कर सकें.

  • यहां बहुत अधिक तामझाम ना करें बल्कि केक और स्नैक्स का ही अरेंजमेंट रखें. इसके बाद चाहें आप किसी होटल या रेस्तां का रुख कर सकते हैं. जहां डिनर और ड्रिंक का अरेंजमेंट हो.


स्टोरी शेयरिंग को अरेंज करें


आप अपने पार्टनर के दोस्तों को इंवाइट करते समय ही उनसे अपनी सीक्रेट थीम के बारे में बता दें कि आप किस तरह अपने पार्टनर को सरप्राइज करना चाहते हैं. साथ में उन्हें बताएं कि वो आपके पार्टनर के साथ अपनी दोस्ती की कोई भी यादगार घटना पहले से सोचकर रखें ताकि स्टोरी टेलिंग सेशन के दौरान कोई गुदगुदाने वाला सीक्रेट सभी के साथ साझा किया जा सके.


फोटो कलेक्शन है स्वीट तरीका



  • यदि आप पार्टनर के बर्थडे पर किसी को इनवाइट नहीं करना चाहते हैं और उसके साथ यादगार समय बिताना चाहते हैं, तब भी आप कुछ स्पेशल कर सकते हैं. जैसे, पार्टनर को सरप्राइज करने के लिए घर के किसी कोने को उन सुंदर फोटोज से सजा दें, जिनमें आपकी हसीन यादें छिपी हों. उन स्वीट मेमोरीज के बीच ही केक कटिंग करें और यादगार लम्हें बिताएं.

  • इन टिप्स को आप अपनाकर देखें, ये एकदम आसान और हमेशा से अलग फील देने वाली साबित होंगी. साथ ही इनके लिए आपको बहुत अधिक इंवेस्ट करने की जरूरत भी नहीं है. यदि आप ग्रैंड पार्टी की प्लानिंग किए हुए हैं, तभी भी स्टोरी टेलिंग, टेली प्रॉम्पटर पर फोटो शेयरिंग और पार्टनर के फेवरिट सॉन्ग पर डांस परफॉर्मेंस देने जैसी ऐक्टिविटीज कर सकते हैं.


 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: चोर बना देता है ये डिसऑर्डर...रईसजादे भी करने लगते हैं चोरी और नेलपेंट जैसी छोटी चीजें चुरा लेती हैं करोड़पति महिलाएं