Sense When Someone Likes You: आज का जमाना पूरी तरह बदल चुका है. फैशन से लेकर स्टाइल, खाने से लेकर प्यार करने के तरीके तक हर चीज में बदलाव आया है. अब वो जमाना नहीं रहा जब आपके प्यार में आपके चेहरे की एक झलक पाने के लिए कोई घंटों आपकी बालकनी के नीचे खड़ा रहें. आपके लिए हाथ से लिखकर प्यार के संदेश भेजे या फिर आपके लिए गिटार बजाए. ये 21वीं सदी है जहां हर बात खुलकर की जाने लगी है. प्यार है तो इज़हार में भी देरी नहीं होती. लड़के लड़कियां आपस में खुलकर बात करते हैं. ऐसे में कोई अगर आपके ज्यादा बात करे या थोड़ा फ्रेंक हो जाए तो ये न समझ बैठना कि उसे आपसे प्यार हो गया है. ये आपकी गलतफहमी की वजह हो सकती है.
1- तुरंत मैसेज पढ़ना या रिप्लाई करना प्यार नहीं है- कई बार लोग ये सोचने लग जाते हैं कि सामने वाले ने अगर तुरंत आपका व्हाट्सऐप मैसेज पढ़ लिया और आपसे चैट करने लगा तो वो आपमें इंट्रेस्टेड हैं, लेकिन ऐसा हमेशा हो ये जरूरी नहीं है. कुछ लोग मैसेजिंग में इतने प्रॉम्प्ट होते हैं कि बिना देरी किए हर मैसेज का रिप्लाई करते हैं. वो सभी के साथ ऐसे ही व्यवहार करते हैं. ऐसा नहीं है कि उसे आपसे प्यार है और वो आपके मैसेज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.
2- ख़ास इमोजीस का इस्तेमाल नहीं करते- अगर आप किसी के साथ चैट करते हैं और सामने वाला आपसे चैटिंग के दौरान किसी भी तरह की इमोजी का इस्तेमाल नहीं कर रहा है या फिर स्माइल वाली इमोजी से आगे नहीं बढ़ रहा है तो समझ जाएं उनकी ओर से प्यार दूर-दूर तक नहीं है. आजकल प्यार में लोग एक दूसरे को शानदार इमोजी के साथ खूब रिप्लाई करते हैं.
3- मीटिंग कैंसल करना- अगर आप किसी के साथ चैट और लंबी बातचीत के बाद मीटिंग का प्लान कर रहे है. आप तैयार हैं मिलने के लिए और अचानक से फोन आए कि आज मीटिंग कैंसल करते हैं फिर कभी मिलेंगे तो समझ जाएं, ये सिर्फ एक मुलाकात होनी थी कोई लव डेट नहीं. सामने वाले के दिल में प्यार जैसा कुछ नहीं है.
4- केयर और प्यार में फर्क समझें- कुछ लड़कियां या लड़के केयरिंग होने को ही प्यार समझ लेते हैं. जबकि कुछ लोगों का स्वभाव या आदत होती है. वो सभी की इतनी ही केयर करते हैं. कुछ लड़के शाहरुख स्टाइल में सभी लड़कियों को प्यार भरी नज़रों से देखते हैं और बाहें फैला देते हैं. ऐसे में अगर आप उनसे प्यार से सपने सजा रहे हैं तो जान लें कि वो ऐसा कितनों के साथ कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Marriage Life : शादी के बाद बोरिंग हो गई है लाइफ? इन तरीकों से रिश्तों में लाएं नयापन