How To Choose Right Comb: बालों को ख़ूबसूरत और चमकदार बनाए रखने के लिए महिलाएं तरह-तरह के हेयर स्पा, पैक, मास्क, ऑयल, शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन एक छोटी सी चीज को नजरंदाज कर देती हैं और वो है कंघी. जी हां, ये छोटी सी कंघी सिर्फ उलझे बालों को सुलझाती ही नहीं है बल्कि उनकी सेहत को भी बनाए रखती है.अगर आप भी जानना चाहतीं हैं कि बालों के लिए कंघी इतनी महत्वपूर्ण कैसे हो सकती है? तो हम आपको बता रहें हैं कि किस तरह से आप बालों के हिसाब से कंघी का चुनाव करके, बालों की खूबसूरती को बनाए रख सकती हैं.


घने बाल
अगर बाल घने हैं तो उन्हें सुलझाने के लिए चौड़े, बड़े और चौड़े ब्रिसल्स वाली कंघी का चुनाव करें. बड़े और चौड़े ब्रिसल्स स्कैल्प तक पहुंचकर बालों को ठीक से सुलझाने में मदद करते हैं.


पतले बाल
बाल बहुत पतले हैं तो कोशिश करें कि आप पतले, छोटे और घने ब्रिसल्स वाले ब्रश या कंघी का इस्तेमाल करें. इससे आपके बालों को अच्छा वॉल्यूम मिलेगा.


कर्ली बाल
वैसे कर्ली हेयर की देखभाल करना सामान्य बालों की तुलना में थोड़ा मुश्किल होता है, क्योंकि ये ज़रूरत से ज़्यादा उलझते हैं. ऐसे बालों के लिए नायलॉन के चौड़े ब्रिसल्स वाले हेयर ब्रश या कंघी का इस्तेमाल करें.


सीधे बाल
सीधे बाल कम उलझते हैं, पर सही कंघी का चुनाव इनके लिए भी ज़रूरी होता है. आप इनके लिए नैचुरल ब्रिसल्स और फ़्लैट पैडल वाले हेयर ब्रश का चुनाव कर सकती हैं. 


ये भी पढ़ें :-


Hair Care Tips For Night: बालों की सुंदरता को रखना है बरकरार, तो रात में सोने से पहले करें ये काम


Hair Fall: लंबे और घने बाल पाने के लिए लगाएं लीची से बना हेयर मास्क