How to remove dark spots: चेहरे पर दाग-धब्बे कई कारणों से हो सकते हैं लेकिन इनका सबसे सामान्य कारण हैं पिंपल्स. पिंपल्स भी कई तरह के होते हैं और कुछ पिंपल्स ऐसे होते हैं तो त्वचा के अंदर ही बिना पके सूख जाते हैं. इनके कारण चेहरे, गर्दन और कंधों पर काले गहरे निशान बन जाते हैं. हम आपको यहां इन निशानों से छुटकारा पाने के आसान घरेलू तरीके बता रहे हैं...


पपीता-ओटमील और बादाम तेल



  • सबसे पहले पपीता छीलकर काट लें और इसे ओटमील के साथ मैश करके गाढ़ा पेस्ट बना लें. 

  • अब इसमें आधा चम्मच बादाम तेल मिलाएं. आप चाहें तो नारियल तेल या ऑलिव ऑइल का भी उपयोग कर सकते हैं.

  • इस पेस्ट को 30 मिनट के लिए त्वचा पर लगाकर रखें और फिर स्क्रब की तरह हल्के हाथों से रब करते हुए साफ करें. ताजे पानी से धो लें.


इस पेस्ट को सप्ताह में 4 बार उपयोग करें. कुछ लोगों की स्किन को पपीता सूट नहीं करता है, इसलिए पहले पैच टेस्ट कर लें. यदि कोई दिक्कत ना हो तब चेहरे पर लगाएं. यदि फिर भी पहली बार लगाने पर दिक्कत हो तो धोकर तुरंत साफ करें और दूसरा विकल्प अपनाएं.



सेब का सिरका 


सेब का सिरका बहुत सारे गुणों से भरपूर होता है. खाने का स्वाद बढ़ाने से लेकर पाचन बेहतर बनाने तक यह रसोई में बहुत सारे कामों में उपयोग होता है. लेकिन आप इसे अपनी स्किन का ग्लो बढ़ाने और बेदाग बनाने के लिए भी उपयोग कर सकते हैं. इसे ऐसे उपयोग करें.


त्वचा पर सिरका कैसे लगाएं



  • आप एक चम्मच सेब का सिरका लें. 

  • अब इसमें एक चम्मच पानी मिलाएं.

  • जब पानी और सिरका अच्छी तरह मिक्स हो जाएं तब इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं. 

  • सिक्वेंस को ध्यान रखें, पहले सिरके में पानी ही मिलाना है, फिर शहद. आप चाहें तो पानी की जगह गुलाबजल मिला सकते हैं.


कब और कितनी देर लगाना है



  • इस मिक्स को आप रुई की मदद से पूरी त्वचा पर भी लगा सकते हैं और सिर्फ काले निशानों के ऊपर भी. 

  • लगाने के बाद इसे 15 से 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें. फिर ताजे पानी से स्किन को साफ कर लें.

  • आप हर दिन इस मिक्स का उपयोग कर सकते हैं. लेकिन हर बार ताजा मिक्स ही तैयार करना है, बनाकर स्टोर करके ना रखें.


 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार पर अमल करने से पहले अपनी त्वचा की के बारे में जरूर जानें और जो इंग्रीडिऐंट आपकी स्किन को सूट ना करता हो उसका उपयोग ना करें. अपनी ब्यूटीशियन की सलाह जरूर लें. 


यह भी पढ़ें:


किन लोगों के लिए जरूरी होता है फेस सीरम, जानें कब और कैसे करें उपयोग
फेस्टिव सीजन में दमकेगा नूरानी चेहरा, स्किन की डेड सेल्स हटाकर ऐसे बढ़ाएं त्वचा का ग्लो