Hacks : हर व्यक्ति अपने घर को चमकाना चाहता है. इसके लिए लोग तरह-तरह के उपायों को भी अपनाते हैं. घर का सोफा हो या फिर किचन का कोई  सामान हर चीज चमकती हुई आपके घर की रौनक को बढ़ाता है. लेकिन हम में से कई लोगों का ध्यान इलेक्ट्रिकल स्विच और स्विच बोर्ड की ओर नहीं जाता है. वहीं, जो लोग स्विच बोर्ड को साफ करने की कोशिश करते हैं, उनके लिए भी यह काफी बड़ा टास्क हो जाता है. अगर आपके घर के स्विच बोर्ड काफी गंदे हो गए हैं और उनपर दाग-धब्बे लग गए हैं तो परेशान न हों. हमारे पास कुछ ऐसा हैक है, जिससे आप अपने स्विच और इसके बोर्ड को बिल्कुल नए जैसे चमका सकते हैं. आइए जानते हैं स्विच बोर्ड को चमकाने के टिप्स-


पॉवर सप्लाई करना न भूलें


ध्यान रखें कि किसी भी इलेक्ट्रिकल सामान की सफाई करने के दौरान सबसे पहले पॉवर स्विच बोर्ड जरूर बंद करें. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो इससे आपको करंट लग सकता है. इसके अलावा पावर सप्लाई (Power Supply) बंद करने के बाद इसकी जानकारी परिवार वालों को दें, ताकि कोई अनजाने में पावर बोर्ड ऑन न कर दे. 


टूथपेस्ट से चमकाएं स्विच


दांतों की सफाई के लिए हम में से कई लोग टूथपेस्ट का इस्तेमाल करते हैं. यह पेस्ट न सिर्फ आपके दांतों को चमका सकता है, बल्कि इससे आप अपने घर के स्विच बोर्ड को भी चमका सकते हैं. इससे आपके घर का स्विच बोर्ड एकदम से चकाचक करने लगेगा. 


स्विच बोर्ड साफ करने के स्टेप्स



  • इलेक्ट्रिकल स्विच और बोर्ड को साफ करने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में जरूरत के अनुसार टूथपेस्ट निकाल लें. 

  • इसके बाद इसमें 2 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर इसे अच्छी तरह से मिक्स करें. 

  • अब इसमें पानी की कुछ बूंदों को डालकर मिक्स करें. 

  • तैयाल लेप को स्विच बोर्ड पर लगाकर करीब 10 मिनट के लिए छोड़ दें. 

  • लगभग 10 मिनट के बाद स्विच बोर्ड को साफ कपड़े की मदद से रगड़ें. 

  • इस हैक से आपके घर के सभी बोर्ड चमक सकते हैं. 


ये भी पढ़ें: 


Weight Loss: एक्सरसाइज के साथ इन 4 बातों को अपनाएं, बहुत जल्दी कम होने लगेगा वजन