Kitchen Hacks: आधुनिक समय में किचन में बर्तन साफ करने के लिए सिंक होता है. सिंक में बर्तन धोना आसान होता है. वहीं, इसकी वजह से लोगों को कुछ दिक्कतें भी आती है. सिंक को लेकर अधिकतर लोगों की एक समस्या काफी होती है, वह है सिंक में पानी भर जाना. दरअसल, जब आप बर्तन धोते हैं तो सिंक के पाइप में कोई चीज या फिर खाना फंस जाता है, जिसकी वजह से पाइप लाइन ब्लॉक हो जाती है. ऐसे में सिंक में पानी भर जाना काफी कॉमन हो जाता है. अगर आप इस तरह की समस्या से जूझ रहे हैं तो इसके लिए आज हम कुछ आसान से हैक्स लेकर आए हैं. इन हैक की मदद से किचन के सिंक को काफी आसान तरीके से धो सकते हैं. आइए जानते हैं किचन के सिंक को साफ करने का आसान तरीका क्या है?
बेकिंग सोडा
किचन के सिंक को धोने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए एक कप गर्म पानी लें. इसमें 1-2 चम्मच बेकिंग सोडा और 1 चम्मच नींबू का रस डालें. इसके बाद इस पानी को सिंक के पाइप में डालें. थोड़ी देर बाद इसे साफ कर लीजिए. इससे सिंक का पानी और बदबू खत्म हो जाएगा.
ईनो और नींबू से सिंक करें साफ
सिंक साफ करने के लिए आप ईनो और नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए नींबू के रस में एक छोटा पैकेट ईनो डाल लें. दोनों को अच्छे से मिक्स करके इसे सिंक के पाइप में डाल दें. इससे कुछ देर बाद सिंक को पानी से अच्छी तरह धो लें. ऐसा करने से सिंक का पाइप अच्छी तरह से साफ हो जाएगा. साथ ही बदबू भी गायब हो सकती है.
कुछ जरूरी बातें
सिंक में बार-बार पानी भर जाने का कारण झूठन हो सकता है. इसलिए कोशिश करें कि सिंक में बर्तन को रखने से पहले बर्तन में मौजूद कचड़ों को निकाल दें. अगर आप बचा हुआ खाना सिंक में डाल देते हैं, तो इससे सिंक भर जाता है. साथ ही पाइप लाइन में खाना फंस सकता है. ऐसे में सिंक को साफ करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है इसलिए कोशिश करें कि झूठन सिंक में न डालें. वहीं, पानी फंस जाने पर तार की मदद से पानी को खोलने की कोशिश करें.