Kitchen Hacks: माइक्रोवेव से आ रही है बदबू तो 1 मिनट में इस तरह करें डीप क्लीनिंग
Microwave Cleaning: माइक्रोवेव का इस्तेमाल करते हैं तो इसकी सफाई का भी ध्यान रखें. कई बार माइक्रोवेव से बदबू आने लगती है. आप इन टिप्स से माइक्रोवेव को क्लीन कर सकते हैं.
How To Clean Microwave At Home: आजकल ज्यादातर घरों में आपको माइक्रोवेव मिल जाएंगे. माइक्रोवेव में खाना आसानी से गर्म हो जाता है. कुछ लोग माइक्रोवेव का इस्तेमाल खाना बनाने के लिए भी करते हैं. लंबे समय तक माइक्रोवेव का इस्तेमाल करने से ये गंदा हो जाता है और बदबू आने लगती है. ऐसे में आपको समय-समय पर माइक्रोवेव की सफाई जरूर करनी चाहिए. माइक्रोवव एक इलेक्ट्रिक उपकरण है, इसलिए इसे साफ करने की खास ट्रिक है. माइक्रोवेव में एक क्लीनिंग का एक ऑप्शन होता है, जिससे आप इसकी सफाई कर सकते हैं. माइक्रोवेव को साफ करने के लिए आप इन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
माइक्रोवेव को साफ करने का तरीका
1- नींबू और पानी- माइक्रोवेव को साफ करने का सबसे आसान तरीका है नींबू और पानी. कंपनी के सर्विस मेन भी इसी तरह माइक्रोवेव को क्लीन करते हैं. इसके लिए एक बाउल में थोड़ा पानी लें और इसमें नींबू का रस निचोड़कर दें. अब माइक्रोवेव को ऑन कर दें और क्लीनिंग बटन को दबाएं. जब माइक्रोवेव बंद हो जाए तो साफ और सूखे कपड़े से माइक्रोवेव को पूरा क्लीन कर दें.
2- पेपर के तौलिए- आप थोड़े गीले पेपर टॉवल लेकर माइक्रोवेव को क्लीन कर सकते हैं. इन पेपर टॉवल को माइक्रोवेव में रख दें और 3-5 मिनट के लिए माइक्रोवेव को चलाएं. अब इस टॉवल से ही आप अंदर से माइक्रोवेव को क्लीन कर लें.
3- सोडा और पानी- आप सिंपल सोड़ा और पानी से भी माइक्रोवेव की सफाई कर सकते हैं. आप 4 चम्मच पानी और 4 चम्मच सोड़ा लें. इससे पेस्ट बना लें और माइक्रोवेव में लगे दाग और गंदगी पर लगा दें. इसे 5-10 मिनट लगाए रखें और फिर स्पंज से साफ कर लें. इससे बदबू भी दूर हो जाएगी.
4- सिरका और पानी- माइक्रोवेव सिरका और पानी से भी साफ किया जा सकता है. इसके लिए सिरका और पानी का घोल तैयार कर लें और माइक्रोवेव में रख दें. अब माइक्रोवेव को 5 मिनट के लिए ऑन कर दें. माइक्रोवेव को कपड़े या पेपर टॉवल से साफ कर दें.
5- पानी, सिरका और बेकिंग पाउडर- माइक्रोवेव को साफ करने का एक सिंपल तरीका ये भी है कि आप पानी, बेकिंग सोडा और सिरका को मिलाकर माइक्रोवेव में रख दें. अब इसे 5 मिनट तक माइक्रोवेव करें और अंदर से कपड़े से साफ कर लें.
ये भी पढ़ें: Makeup Tips: सूख गई है लिपस्टिक तो ये आसान से ट्रिक्स आएंगे काम, आज ही करें फॉलो