मोबाइल कवर से फैलती हैं बीमारियां, इन तरीकों से करें साफ
Cleaning Tips : मोबाइल बैक कवर साफ करना बहुत ही जरूरी है. क्योंकि इसकी वजह से कई तरह की बीमारियां फैल सकती हैं. आइए जानते हैं मोबाइल का बैक कवर साफ करने का क्या तरीका होता है?
Mobile Cover Cleaning Tips : मोबाइल आजकल लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. इसके बिना कई लोग कुछ सेकंड्स भी नहीं रह सकते हैं. कई लोग अपने फोन का काफी ज्यादा ध्यान रखें. वहीं, कुछ लोग मोबाइल कवर तक को अच्छी तरह से साफ रखना पसंद करते हैं. खासतौर पर ट्रांसपैरेंट कवर को साफ रखना बहुत ही जरूरी है. आइए जानते हैं फोन के बैक कवर को साफ करने का क्या तरीका है?
बैक कवर कैसे करें साफ? - How to Clean Mobile Cover
यदि आप आपका बैक कवर काफी गंदा हो गया है तो इसे साफ जरूर करें. इससे न सिर्फ आपका बैक कवर चमकेगा, बल्कि आप कई तरह की बीमारियों को भी दूर रख सकते हैं. आइए जानते हैं बैक कवर साफ करने का क्या तरीका है?
- फोन के बैक कवर को साफ करने के लिए सबसे पहले मोबाइल कवर को पानी में भरकर रख दें.
- इसके बाद इस पानी में थोड़ा सा सर्फ डाल दें.
- अब दांत के ब्रश से मोबाइल के बैक कवर को रगड़ें.
- फिर दोबारा से सर्फ के पानी में करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें.
- इस कवर को दोबारा दोहराएं. इससे आपका कवर काफी अच्छी तरह से साफ हो जाएगा.
टूथपेस्ट से कवर करें साफ - How to Clean Mobile Cover Toothpaste
मोबाइल बैक कवर को साफ करने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसेस आपका मोबाइल कवर चमक उठेगा.
- मोबाइल बैक कवर को धोने के लिए सबसे पहले बर्तन में पानी लें. इसके बाद इसमें कवर को डाल लें.
- अब मोबाइल के कवर में टूथपेस्ट लगाएं.
- फिर इसे टूथब्रश की मदद साफ करें.
- ऐसा करने से कवर के पीले दाग मिट सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Home Remedies: गर्म चीजें खाने के बाद जीभ जल जाने पर सिलसिलाते ना रह जाएं, इन नुस्खों को अपनाएं
Ganesh Chaturthi 2022: गणपति महराज के लिए 10 दिनों के अलग अलग भोग के आइडियाज
ध्यान रखें कि अगर आपके मोबाइल का बैक कवर ऑक्सीकरण हो चुका है तो इस तरह के उपायों से मोबाइल का बैक कवर का पीलापन नहीं जाएगे. इसके लिए आपको केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स की जरूरत होगी.