Life Hacks: कहते हैं कि गहने सौंदर्य का अलंकार होते हैं, गहनों में भी चांदी कमोबेश हर घर में यूज होती है. बच्चों के हाथ की बाली हो या महिलाओं के पांव की पायल, चांदी हर घर की शोभा होती ही है. ये सौंदर्य में चार चांद लगाती है. लेकिन वक्त के साथ आपने देखा होगा कि पायल की चमक फीकी पड़ने लगती है. लेकिन इसको लेकर अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, नाहि सुनार के पास जाने की जरूरत है. आज हम आप से साझा कर रहे हैं कि कैसे घर बैठे आप चांदी की खोई हुई चमक को वापस ला सकते हैं.
चाय पत्ती से चमकेगी चांदी
चांदी के पायल को चमकाने के लिए चाय पत्ती का इस्तेमाल सबसे बेस्ट होता है. इसके लिए कटोरी में एक कप पानी लें और गर्म होने के लिए इसको गैस पर चढ़ा दें. अब इसमें आधा चम्मच चायपत्ती डालें और उबाल आने का इंतजार करें. फिर इसमें आधा चम्मच वॉशिंग पाउडर एड करके उबालें. वहीं उबाल आने के बाद पायल और बिछिए को इस पानी में डाल दें और 2 मिनट तक उबालने के बाद गैस बंद कर दें. अब पायल और बिछिए को सॉफ्ट ब्रश की मदद से हल्के हाथों से रगड़ें. इससे चांदी का कालापन तुरंत रिमूव हो जाएगा और आपकी पायल या बिछिए चमकने लगेंगे. इस तरीके से आप चांदी के बाकी गहनों को चमकाने के लिए भी सेम फॉर्मूला का इस्तेमाल कर सकते हैं.
सिरका भी है कारगर
सफेद सिरके की मदद से भी आप चांदी के गहनों को चमका सकते हैं. पैन में पानी गर्म करके इसमें 3-4 चम्मच सिरका एड करें, साथ ही इसमें 2 चम्मच बेकिंग सोडा भी मिला दें. अब चांदी के गंदे पायल और बिछिया को उस पैन में डालें. कुछ देर बाद इसे पानी में डालकर सॉफ्ट ब्रश से रब करें. फिर साफ पानी से धोकर मुलायम कपड़े से सुखा लें. इससे चांदी का कालापन गायब हो जाएगा और बिछिए बिल्कुल नए से दिखने लगेंगे.
ये भी पढ़ें - बिस्तर पर जाने से पहले चलाते हैं फोन, देखते हैं वेब सीरीज... तो हो जाएं सावधान