Lifestyle : घर के पुराने सोफे हो रहे हैं खराब? इन आसान टिप्स से बनाएं चकाचक
Sofa Cleaning Tips : घर पर पुराने सोफे अगर खराब होने लगे हैं तो आप कुछ आसान उपायों से अपने पुराने सोफे के नया बना सकते हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में-
Cleaning Tips: घरों की साफ-सफाई बहुत ही जरूरी होता है. इससे न सिर्फ आपका घर अच्छा दिखता है, बल्कि आप कई तरह की बीमारियों से दूर भी रहते हैं. इसलिए घर की हर एक चीज का क्लीन होना जरूरी है. चाहे वह टीवी फ्रिज हो या फिर सोफा. आजकल हर किसी के घर में सोफा होता है. सोफा न सिर्फ घर की खूबसूरती को बढ़ाता है, बल्कि इसपर आप काफी आराम से बैठकर अपने कार्यों को कर सकते हैं. इसके अलावा सोफा घर की शोभा बढ़ाने का कार्य करता है, लेकिन अगर सोफा गंदा हो जाए तो इसे साफ करना उतना बड़ा टास्क हो जाता है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे आप अपने घर के पुराने सोफे को चकाचक चमका सकते हैं.
फैब्रिक वाले सोफे की सफाई
इन दिनों काफी लोगों को फैब्रिक वाले सोफे पसंद आते हैं. इसलिए काफी लोग फेब्रिक वाले सोफे को जगह देने लगे हैं. ये सोफे देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं. साथ ही बैठने के लिहाज से भी काफी कंम्फर्ट होते हैं. लेकिन इस सोफे को मेंटेन रखना थोड़ा मुश्किल होता है. अगर आपके घर में फेब्रिक वाला सोफा है, तो इसकी सफाई के लिए आप कुछ खास टिप्स फॉलो कर सकते है.
सोफा साफ करने के लिए 6 चम्म्च नहाने के साबुन का चूरा लें. इसके बाद इस चूरे में 1 कप उबला हुआ पानी डालें. जब साबुन का घोल बन जाए, तो इसमें 2 चम्मच अमोनिया या फिर सुहागा डालें. इसके बाद इस घोल को ठंडो होने दें. घोल जब ठंडा हो जाए तो इसे अपने हाथों पर रखकर झाग बनाएं. इसके बाग इस झाग को कपड़े या फिर स्पंज की मदद से सोफे के मैल वाले हिस्से पर लगाकर साफ करें. इसके बाद पंखे के नीचे सोफे को सूखने दें. इससे फेब्रिक वाला सोफा नया दिखने लगेगा.
लेदर के सोफे की सफाई
हम में से कई लोग लेदर का सोफा पसंद करते हैं. इस तरह के सोफे काफी महंगे होते हैं. साथ ही इसका रखरखाव और सफाई भी काफी मुश्किल होता है. लेदर के सोफे की सफाई करने का सिर्फ एक ही तरीका है कि इसको हल्के क्लीनर से साफ करें. आप किसी भी अच्छी कंपनी का क्लीनर खरीदकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके अलावा ध्यान रखें कि इन सोफों के लिए हमेशा सॉफ्ट ब्रश और वैक्यूम क्लीनर का ही इस्तेमाल करें. सिरके पर जमी धूल की सफाई के लिए आप सिरके के घोल को पानी में मिक्स करके यूज कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें -
Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर अति दुलर्भ योग बन रहे हैं, धन वृद्धि के लिए इस दिन कर लें ये उपाय
Radha Ashtami 2022: राधा अष्टमी कब है? जानें मुहूर्त, महत्व और राधा रानी की पूजा विधि