Specs Glass रंगीन दुनिया को देखने के लिए आंखों की नियमित रूप से देखभाल जरूरी होती है. किन्हीं कारणों से कुछ लोग अपनी आंखों पर चश्मा लगाते हैं. चश्मा पहनना जितना आसान लगता है, उसके ग्लास को साफ रखना उतना ही मुश्किल होता है. अगर आपको भी चश्मा साफ करना मुश्किल भरा टास्क लगता है, तो इसके लिए आप कुछ जरूरी उपायों को अपना सकते हैं. जी हां, कुछ आसान से हैक्स की मदद से चश्मे के ग्लास को साफ किया  जा सकता है. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में-


विच हेजल से चश्मा करें साफ


चश्मे का ग्लास साफ करने के लिए विच हेजल का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए आधा कप डिस्टिल्ड वॉटर में आधा कप विच हेजल डालकर इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें. अब इस मिश्रण को स्प्रे बॉटल में भरकर रख लें. जरूरत पड़ने पर इसे चश्मे के लेंस पर स्प्रे करें और फिर ग्लास को माइक्रोफाइबर के कपड़े से अच्छी तरह पोछकर साफ करें. 


सिरके से चश्मे की करें सफाई


चश्मे की सफाई करने के लिए सिरके का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए  ¼ पानी में ¾ डिस्टिल्ड सिरका मिला लें. अब इसे स्प्रे बोतल में भरकर रख लें. अब इस मिश्रण को चश्मे के ग्लास पर स्प्रे करें. इसके बाद इसे माइक्रोफाइबर के कपड़े से पोछ लें. अगर आपके पास माइक्रोफाइबर का कपड़ा नहीं है, तो आप सूती कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं. 


एल्कोहल है असरदार 


चश्मे के ग्लास साफ करने के लिए एल्कोहल का इस्तेमाल करें. इसका इस्तेमाल करने के लिए ¼ कप पानी लें. इसमें  कप ¾ रबिंग अल्कोहल और 1-2 बूंद डिशवॉश लिक्विड मिक्स करके एक स्प्रे बॉटल में भर लें. अब इसे चश्मे पर छिड़क कर इसे कपड़े की मदद से साफ करें. 


यह भी पढ़ें-


कान की खुजली से परेशान हैं तो इन बातों पर करें गौर, सिर से जुड़ी हो सकती है समस्या
क्यों दी जाती है बादाम भिगोकर और छीलकर खाने की सलाह, ये है असली वजह