How To Clean Wooden Floor: आजकल वुडन फ्लोरिंग काफी फैशन में है. आपको ज्यादातर घरों में किसी एक कमरे में वुडन फ्लोर यानी लकड़ी का फर्श मिल जाएगा. बिल्डर्स खासतौर से फ्लैट्स में किसी एक कमरे में वुडन फ्लोर जरूर देते हैं. ये फ्लोर देखने में काफी अट्रैक्टिव लगता है. आपको बता दें विदेशों में इस तरह के वुडन फ्लोर का काफी चलन है. विदेशों में गंदगी कम होती है और ज्यादातर वैक्यूम से क्लीनिंग की जाती है. हालांकि भारत में इस तरह के फर्श की देखभाल थोड़ा मुश्किल हो जाता है. वुडन फर्श को आम फर्श से थोड़ा अलग तरीके से साफ किया जाता है. ऐसे में कई लोग नॉर्मल फर्श की तरह ही इसकी सफाई या पोछा करवाते हैं जिससे ये जल्दी खराब हो सकता है.


1- गीला पोछा- लकड़ी के फर्श पर आपको रोज गीला पोछा नहीं लगाना चाहिए. जब तक कि फर्श पर पैरों के बहुत निशान न पड़े, आपको गीला पोछा लगाने की जरूरत नहीं है. आप लकड़ी के फर्श को 1-2 महीने में गीला करके साफ करें, लेकिन ध्यान रखें कि फैन से तुरंत फर्श को सुखा लें या थोड़ी धूप कमरे में आने दें.


2- वैक्यूम क्लीनर- वुडन फ्लोर को आपको वैक्यूम क्लीनर से साफ करना चाहिए, लेकिन वैक्यूम क्लीनर से साफ करते वक्त रोटेटिंग ब्रश का इस्तेमाल न करें. फर्श को साफ करते वक्त सिर्फ फ्लोर ब्रश अटैचमेंट का इस्तेमाल करें. आपको जल्दी-जल्दी लकड़ी के फर्श की वैक्यूम क्लीनिंग करनी है जिससे धूल के कण ज्यादा अंदर न घुसें. इससे फर्श पर निशान पड़ सकते हैं. 


3- क्लीनर का इस्तेमाल- आजकल वुडन फ्लोरिंग में ज्यादा वॉटर रेसिसटेंट वाली लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप इसे ज्यादा क्लीनिंग सोल्युशन से साफ करें. अगर जरूरी है तो क्लीनर से साफ करने के बाद तुरंत किसी सूखे कपड़े से फर्श को पोंछ दें.


4- स्टीम से सफाई- अगर आपके फर्श पर वैक्स फिनिश है, फिनिशिंग काफी पुरानी है या कई जगह से कट गई है तो स्टीम क्लीनर का उपयोग न करें. अगर आप स्टीम से साफ कर रहे हैं तो स्टीम का लेवल सबसे कम रखें. इसे एक जगह पर न रखें और पूरे फर्श पर घुमाते रहें. 


5- गलत रग पैड या मैट- वुडन फर्श पर आपको मैट्स या रग डालते वक्त भी ध्यान रखने की जरूरत है. आपको पीछे की ओर रबर लगे या रबर मैश पैड्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इससे फर्श की चमक फीकी पड़ सकती है. फर्श का रगड़कर रंग भी उड़ सकता है. इसके लिए फैल्ट या रबर पैड वाले रग का इस्तेमाल करें.


6- धूप- अगर आपके फ्लोर पर सूरज की तेज रोशनी आती है तो इससे फ्लोर का रंग भी उड़ सकता है. जब रोशनी ज्यादा आए तो इस बात का ध्यान रखें कि परदे लगा दें. 


7- धार वाली चीजों से बचाएं- लकड़ी के फर्श पर आपको तेज धार वाली चीजों का इस्तेमाल नहीं करना है. अगर आपने कोई कुत्ता या बिल्ली पाल रखी है तो उसके पंजों से भी फर्श पर निशान पड़ सकते हैं. इसके अलावा हाई हील वाले जूते-चप्पल भी फर्श पर निशान बना सकते हैं.


ये भी पढ़ें: इन आसान टिप्स से करें बाथरूम के फर्श और टाइल्स की सफाई