Couch Cleaning Tips: काउच या सोफा आज के समय में हर घर की जरूरत बन गए हैं. कोई और फर्नीचर हो या ना हो मिनिमलिस्ट भी अपने घर में एक सोफा या एक काउच रखना पसंद करते हैं. क्योंकि यह एक मल्टी पर्पज फर्नीचर है. जरूरत पड़ने पर आप इसे सोने के लिए यूज कर सकते हैं और बैठने के लिए तो ये हमेशा यूज होता ही है. सोफा या काउच जब गंदा हो जाता है तो इसे क्लीन करने में बहुत झंझट आती है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसकी सफाई के लिए किसी प्रफेशनल को बुलाना काफी महंगा पड़ता है और खुद से घर में इसकी क्लीनिंग करना बहुत मेहनत और समय लेने वाला काम है.


ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या वाकई कोई आसान उपाय है, जिसके माध्यम से सोफा या काउच घर में खुद से ही साफ किया जा सके? तो हम कहेंगे हां. यहां हम आपको एक ऐसी ही विधि बताने जा रहे हैं, जो आपको हैरान करेगी लेकिन आपके सोफे को नया जैसा बनाए रखने में मदद करेगी. यह जानकारी ऑस्ट्रेलिया एक महिला ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर की और ट्रिक इतनी हैंडी और आसान है कि सोशल मीडिया से शेयर होते हुए दुनियाभर में पहुंच गई है. 


घर में काउच साफ करने की आसान टिप्स


यूं तो अपने काउच की शाइन बरकार रखने के लिए आप इस पर कवर भी चढ़ा सकते हैं. मार्केट में एक से एक शानदार सोफा और काउच कवर उपलब्ध हैं. लेकिन अगर आपका काउच वेलवेट या लैदर के फैबिक्र से सजा है और आप खुद भी इसके सुंदर रंगों को कवर नहीं करना चाहती हैं तो इसकी सफाई का खास ध्यान रखें. वीकली इसे झाड़ने और पोछने का काम करें. बाकि सप्ताह में एक बार वैक्यूम क्लीनर से भी साफ करें.


काउच की डीप क्लीनिंग कैसे करें?


 काउच की डीप क्लीनिंग के लिए आपको सिर्फ ये तीन चीजें चाहिए...


1.  डेन्यॉर क्लीनिंग टैबलेट्स (denture cleaning tablets) यानी दांतों की सफाई के लिए उपयोग कि जाने वाली गोलियां. 
2. एक खाली स्प्रे बॉटल
3. एक मग साफ पानी



  • सबसे पहले स्प्रे बॉटल में पानी भरें और फिर इसमें 3 से 4 डेन्यॉर क्लीनिंग टैबलेट्स डाल दें. अब इन टैबलेट्स को अच्छी तरह हिलाकर पानी में घोल दें

  • तैयार मिक्स से सोफे पर स्प्रे करें

  • इस स्प्रे को 3 से 4 मिनट तक फिक्स होने दें

  • अब काउच को डिशवॉशिंग ब्रश से अच्छी तरह साफ करें. फैब्रिक को रगड़ना नहीं है बस हल्के हाथ से साफ करना है.

  • सारी डस्ट निकलने के बाद अब इस काउच को साफ और गीले कपड़े स हल्का रगड़ते हुए साफ करें.

  • दिवाली आने तक आप ऐसा दो बार कर लें. यानी एक बार सितंबर में दूसरी बार अक्टूबर में. फिर देखें दिवाली पर आपका काउच कैसे नई जैसी शाइन करता नजर आएगा.


 यह भी पढ़ें: ऐसे समेटें टूटा हुआ कांच, महीन से महीन कतरा भी होगा साफ

यह भी पढ़ें: सोफे के फेब्रिक पर लग गया है चाय-कॉफी का दाग तो ऐसे करें झपट साफ