How to remove Coffee stain from Sofa: सोफा लगभग हर घर में होता है और आज के समय में सोफे पर कवर लगाने का ट्रेंड भी नहीं अपनाया जाता. क्योंकि ज्यादार सोफा लैदर या वैलवेट फैब्रिक्स में आ रहे हैं और लोग इन्हें ऐसे ही यूज करना पसंद करते हैं. आखिर कवर लगाने से सोफे की सुंदरता जो घट जाती है! कहते हैं ना कि साहस की कीमत चुकानी पड़ती है... तो ऐसी ही कीमत यहां भी चुकानी पड़ती है. अगर आप अपने सोफे पर कवर यूज करते हैं तो चाय-कॉफी या किसी अन्य चीज का निशान लगने पर आप कवर को हटाकर तुरंत साफ कर सकते हैं. लेकिन जब आप कवर यूज नहीं करते तो सोफे को दाग-धब्बों (Sofa stain removing tips) से मुक्त रखना एक चुनौती बन जाता है.


खैर, आपके हर शौक का सम्मान करने और आने वाली चुनौती से डील करने के टिप्स देने के लिए हम हैं ना! बात करते हैं फैब्रिक सोफे पर लगे चाय-कॉफी के दाग हटाने की. तो सबसे पहले यह जान लीजिए कि जैसे ही आपके सोफे पर चाय या कॉफी गिरे आपको इसे तुरंत साफ करना है. ऐसा ना करें कि बाद में साफ कर लेंगे सोचकर टाल जाएं. ऐसा करना भारी पड़ सकता है. इसलिए चाय या कॉफी (Remove tea stain from sofa) गिरने पर तुरंत एक के बाद एक स्टेप क्या अपनाने चाहिए यहां जानें...


पहला स्टेप



  • चाय या कॉफी सोफे पर गिरते ही आप तुरंत कोई सफेद तौलिया इस पर डाल दें. ताकि यह लिक्विड को सोख ले और लिक्विड सोफे के फैब्रिक में गहराई तक ना पहुंचे. 
    तौलिया सफेद या क्रीम कलर की ही होनी चाहिए क्योंकि अन्य किसी रंग की तौलिया दाग को गाढ़ा बना सकती है. इसलिए सेफ्टी के लिहाज से कुछ वाइट टॉवल हैंकी घर में लाकर रख लें.

  • वाइट टॉवल हैंकी ना होने की स्थिति में आप टिश्यू पेपर का उपयोग कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि टिश्यू पेपर बहुत अधिक लेगेंगे और आपको बहुत अधिक स्पीड के साथ एक के बाद एक टिश्यू पेपर बदलना होगा ताकि सारा लिक्विड सोखा जा सके और दाग पड़ने से रोका जा सके.


दूसरा स्टेप 



  • एक बार लिक्विड सोख लेने के बाद अब आपको तुरंत गुनगुना पानी चाहिए. दो अलग मग में गुनगुना पानी पर लें. अब एक मग गुनगुने पानी में आधा चम्मच शैंपू या डिश क्लिनर लिक्विड मिला लें. 

  • अब इस लिक्विड में कॉटन का सफेद रुमाल भिगोकर निचोड़ें और सोफे पर निशान वाली जगह को हल्के हाथों से साफ करें. ध्यान रखें तेजी से रगड़ना नहीं है. ऐसा करने से दाग बड़ा और गाढ़ा हो सकता है.

  • इस लिक्विड में हैंकी भिगोकर दाग को दो से तीन बार साफ करें और इसके बाद दूसरे मग में रखे गए साफ पानी में दूसरा साफ हैंकी भिगोकर उससे दाग वाली जगह को साफ करें. इस सब काम में अधिक समय नहीं लगाना है. यानी चाय या कॉफी को फैब्रिक के अंदर समाने नहीं देना है इसलिए तेज स्पीड से ये सभी काम करें. साफ पानी में पहले से ही एक अन्य हैंकी डुबोकर रखें ताकि एक सेकंड का समय भी बर्बाद ना हो.


यह भी पढ़ें-


हेल्दी और टेस्टी ही नहीं शानदार क्लीनर भी है आलू, इन चीजों पर लगते ही बढ़ा देता है शाइन



परिवार को हेल्दी रखना है तो इतने दिन में जरूर बदल लें अपनी बेडशीट