Diwali 2022: दिवाली की सफाई को लेकर हैं परेशान? अपनाएं ये आसान से उपाय
Diwali Cleaning: दिवाली की सफाई को लेकर अगर आप परेशान हो रहे हैं तो टेंशन न लें. इसका समाधान आपको इस लेख में आसानी से मिल सकता है. आइए जानते हैं कैसे करें दिवाली की सफाई?
Diwali Cleaning TIps: दिवाली का त्यौहार जल्द ही दस्तक देने वाला है. इस खास मौके पर लोग अपने घरों में साप-सफाई करने में जुट जाते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, घर की अच्छे से साफ-सफाई करने से लक्ष्मी वास करती है, लेकिन घर की सफाई अच्छे से करना हमारे लिए बहुत ही बड़ी चुनौती बन सकती है. खासतौर पर अगर आपके पास अधिक समय नहीं है तो यह एक बहुत बड़ा टास्ट होता है. साथ ही सफाई करने से काफी ज्यादा थकान भी महसूस होती है. अगर आप भी घर की सफाई को लेकर परेशान हैं तो आइए जानते हैं कुछ आसान से टिप्स जिससे घर की साफ-सफाई अच्छे से और आसान तरीकों से की जा सकती है.
सफाई करने के लिए खुद को करें तैयार
दिवाली में घर की सफाई करने से पहले खुद को इसके लिए तैयार करें. इसके लिए बालों और चेहरे को धूल और गंदगी से बचाएं. इसके लिए चेहरे और बालों पर अच्छे से तेल या फिर क्रीम लगाएं. इसके साथ ही हाथों में रबड़ के दस्ताने पहनें. वहीं, नाखूनों पर गंदगी जमा होने से बचाने के लिए नेल पॉलिश लगा लें. धूल से बचने के लिए आंखों में चश्मा जरूर पहनें. ध्यान रखें कि घर की सफाई 1 दिन करने की न सोचें. कम से कम 2 से 3 दिन पहले घर की सफाई करें.
फालतू समान बाहर निकालें
दिवाली की साफ-सफाई करने से पहले घर के फालतू सामान जरूर फेंकें. अगर आपके घर में टूटे हुए बर्तन, क्रॉकरी, पुराने जूते पड़े हैं तो उसे सबसे पहले बाहर करें. इसके साथ ही घर में रखे कपड़ों को कुछ घंटों के लिए धूप में जरूर सुखाएं. इससे सीजन के बजबू कम होगी. इसके बाद अपना अलमीरा सेट करें. इसके अलावा जो कपड़े और शू आप कम पहनते हैं उसे डिब्बे में पैक करके अलग रखें. ताकि उसपर धूल न जमें.
सफाई के लिए यूज करें कॉटन के कपड़े
घर की सफाई के लिए कॉटन के कपड़े इस्तेमाल करें. इसके बाद सफाई शुरू करने से पहले अपने पास ब्रश, जूना, डिटर्जेंट, स्पॉन्ज, बेकिंग पाउडर, सिरका जैसी चीजें जरूर रखें. इसके बाद घर के पर्दे, कुशन, कारपेट पहले हटा दें. फिर घर की धूल-मिट्टी की सफाई करें.
ऐसे करें सफाई
- घर की सफाई करने के लिए मकड़ी के जालों को सबसे पहले हटाएं.
- इसके बाद ब्रश की मदद से जालों के बचे कण हटाएं.
- घर के जालों की सफाई करने करने के बाद आंखों को साफ करें.
- इसके बाद पंखों की सफाई करें. पंखों की सफाई करने से पहले बेड और फर्नीचर हटा दें या फिर इसके ऊपर अखबार रखें.
- इसके बाद दरवाजों और खिड़कियों की सफाई करें.
- अब डिटर्जेंट घोल के एक कॉटन के कपड़े को गीला करके इसे निचोड़ लें. अब इससे स्विच बोर्ड साफ करें. इसके बाद जब बोर्ड अच्छे से सूख जाए तब ही पावर बटर ऑन करें.
इसे भी पढ़ें -