Tips to Iron your Clothes at Home: हममें से ज्यादातर लोग और खासतौर पर महिलाएं अपने कपड़े घर पर ही प्रेस करना पसंद करती हैं. जो महिलाएं घर संभालने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा रही हैं, उनकी स्थिति तो लगभग हर समय ही ऐसी बनी रहती है, जब वे एक साथ कई काम कर रही होती हैं. ऐसे में प्रेस (Iron on clothes) करते समय अगर कोई इनके घर की डोरवेल बजा दे या पड़ोस से कोई कुछ लेने आ जाए तो इनका ध्यान और भी ज्यादात बंट जाता है. ऐसे में प्रेस से कपड़े जल (Cloth burnt during Iron) जाना एक आम समस्या है. अब प्रेस से कपड़े जल जाने के बाद, कपड़ा तो खराब हुआ ही लेकिन प्रेस का बॉटम भी खराब हो जाता है और इसे क्लीन (How to clean iron at home) करने में कई तरह के नुस्खे अपनाने पड़ते हैं. खैर, आपको ये नुस्खे और टोटोके ना अपनाने पड़ें साथ ही आपकी प्रेस भी एकदम नई जैसी शाइन करे इसके लिए यहां आपको कुछ आसान उपाय बताए जा रहे हैं.


सबसे पहली बात तो यह कि आप अपनी प्रेस के बॉटम को किसी भी नुकीली चीजे से खुरचकर साफ करने की गलती ना करें. क्योंकि जैसे ही आप गर्म प्रेस से चिपका हुआ कपड़ा हटाने कि लिए किसी नुकीली या धारदार वस्तु का उपयोग करते हैं, आपकी प्रेस की पॉलिश खराब हो जाती है और बॉटम हमेशा के लिए खुरदुरा हो जाता है. इससे भविष्य में सॉफ्ट फेब्रिक्स और सिल्क फेब्रिक्स को आयरन करने में समस्या आती है.


प्रेस साफ करने का आसान तरीका



  • अब बात करते हैं प्रेस पर लगे दाग को छुड़ाने की. इसका आसान उपाय यह है कि आप एक पुरानी सफेद टी-शर्ट लें. टी-शर्ट ना हो तो कोई पुरानी सफेद तौलिया ले लें.

  • ये तौलिया, टी-टॉवल होनी चाहिए. यानी रोए वाली तौलिया नहीं बल्कि मिक्स फेब्रिक से बनी टॉवल होनी चाहिए.

  • अब इसे बिछाएं और इसके ऊपर 2 से 3 चम्मच नमक (White Salt) डालें और इस नमक को तौलिया पर अच्छी तरह फैल दें.

  • अब आयरन गर्म करें और बिना स्टीम यूज किए इस नमक के ऊपर प्रेस करें.


सिर्फ एक मिनट के अंदर आपकी प्रेस पूरी तरह साफ हो जाएगी. इसकी बॉटम ऐसे चमकने लगेगी, जैसे आपने नई प्रेस खरीदी हो. इस बात का ध्यान रखें कि भाप या पानी का उपयोग नहीं करना है. इस विधि से जब आप अपनी आयरन को क्लीन कर लेंगे तो यह आपके वाइट कपड़ों को भी गंदा नहीं करेगी. इससे छुटे हुए दाग आपको साफ तरीके से नजर आएं इसीलिए यहां वाइट टी-शर्ट या टॉवल यूज करने का सुझाव दिया गया है.


 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार पर अमल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें. 


यह भी पढ़ें: चावल बनाते समय जरा-सी मात्रा में डाल दें ये स्पाइस, दोगुना हो जाएगा स्वाद

यह भी पढ़ें: अगस्त-सितंबर की सीजनल बीमारियां, इनसे बचने के लिए करें ये उपाय