डायबिटीज को रखना है कंट्रोल तो इन 5 सब्जियों को बनाएं डाइट का हिस्सा
डायबिटीज में लाइफस्टाइल का सबसे ज्यादा असर पड़ता है. आपको डाइट में ऐसी सब्जियां शामिल करनी चाहिए, जिससे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहे. आप इन सब्जियों को जरूर अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं.
अनियमित खान-पान और बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल की वजह से कई तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. डायबिटीज भी एक ऐसी बीमारी है जिसकी बड़ी वजह आपकी लाइफस्टाइल ही है. डायबिटीज धीरे-धीरे शरीर के दूसरे हिस्सों को प्रभावित करने लगती है. इसीलिए डायबिटीज को साइलेंट किलर कहा जाता है. डायबिटीज होने पर आंख, किडनी, लिवर, हार्ट और पैरों में दिक्कत होने लगती है. आजकल युवाओं को भी डायबिटीज की समस्या होने लगी है. डायबिटीज के मरीज को अपने भोजन का खासतौर से ख्याल रखना चाहिए. आइये जानते हैं डायबिटीज के मरीज को कौन-कौन सी सब्जियां खानी चाहिए.
डायबिटीज में कौन सी सब्जियां खाएं
1- भिंडी- डायबिटीज के मरीज के लिए भिंडी सब्जी का अच्छा ऑप्शन है. भिंडी में स्टार्च नहीं होता और घुलनशील फाइबर पाया जाता है. भिंडी आसानी से पच जाती है. इससे ब्लड शुगर भी कंट्रोल रहता है. भिंडी में मौजूद पोषक तत्व इंसुलिन के उत्पादन को बढ़ाने में मदद करते हैं. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो शरीर को बीमारियों से बचाते हैं.
2- गाजर- गाजर में भरपूर मात्रा में विटामिन ए और ढ़ेर सारे मिनरल्स पाए जाते हैं. डायबिटीज के मरीज को खाने में गाजर जरूर शामिल करनी चाहिए. ऐसे लोगों को सब्जी की बजाय सलाद के तौर पर कच्ची गाजर खानी चाहिए. गाजर में फाइबर काफी मात्रा में पाया जाता है. इससे बॉडी में धीरे-धीरे शुगर रिलीज होता है.
3- हरी सब्जियां- डायबिटीज होने पर आपको खाने में हरी सब्जियां जरूर शामिल करनी चाहिए. आपको खाने में पालक, लौकी, तोरई, पत्तेदार सब्जियां और ब्रोकली शामिल करनी चाहिए. ये सब्जियां फाइबर से भरपूर होती हैं. ये सब्जियां डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं. इनमें विटामिन ए और सी काफी होता है. वहीं कैलोरीज की मात्रा बहुत कम होती है. ब्रोकली डायबिटीज के रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद है. वजन घटाने में भी ब्रोकली मदद करती है.
4- पत्ता गोभी- पत्ता गोभी भी डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद है. पत्ता गोभी में स्टार्च की मात्रा बहुत कम होती है. पत्ता गोभी एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन्स से भरपूर है. इसमें फाइबर भी भरपूर होता है. डायबिटीज के मरीजों के लिए पत्ता गोभी बहुत फायदेमंद है. आप सलाद या सब्जी के तौर पर पत्ता गोभी का इस्तेमाल कर सकते हैं.
5- खीरा- खीरा खाने से ब्लड शुगर कंट्रोल रहता है. इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर होता है. गर्मियों में खीरा खाना सेहत के लिए अच्छा होता है. खीरा में पानी अच्छी मात्रा में होता है. खीरे में स्टार्च बिल्कुल नहीं होता है. वजन घटाने के लिए भी खीरा बहुत कारगर है. पेट को स्वस्थ रखने में भी खीरा मदद करता है.
ये भी पढ़ें: World TB Day 2022: लंबी खांसी और सीने में दर्द हो सकते हैं टीबी के लक्षण, जानिए क्या हैं टीबी का आम लक्षण
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )