आजकल लोग खान-पान को लेकर बहुत लापरवाह हो गए हैं, जिसका सीधा असर आपकी सेहत पर पड़ता है. कई बार लोग बिना सोचे समझे कुछ भी खा लेते हैं. जो सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. बिगड़े खान-पान और लाइफस्टाइल से कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने लगता है, जो बाद में हार्ट और ब्लड प्रेशर संबंधी परेशानियों का कारण बनता है. खाने से हमारे शरीर में दो तरह के कोलेस्ट्रॉल बनते हैं एक गुड कोलेस्ट्रॉल और दूसरा बैड कोलेस्ट्रॉल. जब शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ जाती है तो हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट की समस्या होने लगती है. इसलिए आपको खाने का सबसे ज्यादा ख्याल रखना चाहिए. आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते तो इन 4 ड्राइफ्रूट्स को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें. इससे बढ़े हुए कॉलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद मिलेगी.


डाइट में शामिल करें ये ड्राइफ्रूट्स


अखरोट- अखरोट भी फिट रहने के लिए बहुत अच्छा है. अखरोट खाने से शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम हो जाती है. अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड और मोनोसैचुरेटेड फैट भी अच्छी मात्रा में पाया जाता है. इसलिए रोज अखरोट खाने से आप कई बीमारियां नहीं होती.


बादाम- फिट रहने के लिए रोज बादाम खाने की सलाह दी जाती है. बादाम में एमिनो एसिड होता है जिससे शरीर में नाइट्रिक ऑक्साइड बनाता है. रोज एक मुट्ठी बादाम खाने से बैड कोलेस्ट्रॉल तेजी से कम होता है.


पिस्ता- रोज थोड़े से पिस्ता खाने से गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है और बैड कोलेस्ट्रॉल कम होता है. बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए भी पिस्ता खाना चाहिए.

सीड्स- सीड्स हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं. बढ़े हुए बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए आप अलसी के बीज का इस्तेमाल करें. इसमें काफी मात्रा में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है. हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट के मरीजों को अलसी के बीज भी खाने चाहिए.


ये भी पढ़ें: अचानक से बढ़ जाता है ब्लड प्रेशर तो, इन योगासन से करें कंट्रोल, जानिये करने का तरीका