Dandruff Prevention Tips: सर्दी के मौसम में बालों से झड़ता डैंड्रफ अक्सर परेशानी का कारण बन जाता है. ब्लेजर, कोट, ब्लैक स्वेटर्स या काले शॉल पर ये सफेद रूसी अक्सर शर्मिंदगी की वजह बन जाती है. वैसे तो सिर में डैंड्रफ का होना एक ऐसी समस्या है जो पूरे साल बनी रह सकती है. लेकिन सर्दी के मौसम में उन लोगों को भी ये दिक्कत होने लगती है, जिन्हें गर्मी या बरसात के दिनों में इसका सामना नहीं करना पड़ता.


यदि आप भी डैंड्रफ से परेशान हैं और इससे फ्रीडम चाहते हैं तो यहां आपको विंटर स्पेशल कुछ टिप्स बताई जा रही हैं, जिनका धअयान आपको शैंपू करते समय रखना है. इससे आपके सिर का डैंड्रफ दूर तो होगी ही साथ ही पूरी सर्दी आपको इस समस्या से बचकर रहने में भी मदद मिलेगी.


डैंड्रफ के कारण



  • सर्दी के मौसम में स्किन की तरह ही बाल भी बहुत जल्दी रूखे हो जाते हैं. इस कारण डैंड्रफ बढ़ने लगता है.

  • रजाई, कैप और वुलन स्कार्फ से भी बढ़ता है रूखापन.

  • गर्म पानी में शैंपू करने के कारण भी सिर में डैंड्रफ होता है.

  • शैंपू अधिक करने के कारण भी डैंड्रफ होता है.

  • सही शैंपू का चुनाव ना करने से भी बालों में रूखापन होता है.


सर्दी में डैंड्रफ से कैसे बचें



  • तेज हवा और सर्दी के दौरान बालों को ढंककर रखें. इससे हवा आपके बालों की नमी सोख नहीं पाती है.

  • सर्दी के बचने के लिए ऐसी कैप का उपयोग करें जिसमें अंदर की तरफ कॉटन फैब्रिक लगा हो. क्योंकि वूल बालों की मॉइश्चर को सोख लेती है.

  • रजाई और ब्लैंकेट में सोते समय बालों को सूती यानी कॉटन से बने पतले स्कार्फ या हैंकी से बांधकर सोएं.

  • शैंपू करते समय बहुत अधिक गर्म पानी का उपयोग ना करें. बल्कि पानी गुनगुना रखें.

  • शैंपू करने से पहले बालों और सिर में तेल से अच्छी तरह मसाज कर लें. इसके लिए सरसों तेल का यूज करना सही रहता है क्योंकि इसे लगाने के बाद जब आप शैंपू करते हैं तो बालों में नैचरल वॉल्यूम क्रिऐट करने में मदद मिलती है.

  • अगर हर सप्ताह बालों में अंडे या शहद का हेयर मास्क नहीं लगा पाते हैं तो महीने में दो बार ऐसा जरूर करें. आपके सिर की त्वचा स्मूद और मॉइश्चर युक्त बनी रहेगी, जिससे डैंड्रफ की समस्या नहीं होगी.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. 


यह भी पढ़ें: हार्ट स्ट्रोक की वजह बन सकता है Beauty Parlour Stroke Syndrome, पार्लर में हेयर वॉश से पहले जानें ये जरूरी बात