Vegetable For Diabetics: डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसे डाइट से काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है. आपको डाइट में ऐसे फल और सब्जियों का सेवन करना चाहिए, जिससे ब्लड शुगर कंट्रोल रहे. आज हम आपको ऐसी सब्जियां बता रहे हैं जो गर्मियों में डायबिटीज के मरीज को खानी चाहिए. गर्मी में भिंडी, कटहल और करेला जैसी कई सब्जियां आती हैं जो डायबिटीज के मरीज के लिए फायदेमंद होती हैं. आपको इन्हें जरूर खाना चाहिए. आइये जानते हैं कौन सी सब्जियां हैं जो डायबिटीज को कंट्रोल करती हैं. 


डायबिटीज के मरीज के लिए सब्जियां


1- करेला- खाने में कड़वा लगने वाला करेला बहुत फायदेमंद है. गर्मी में आपको करेला जरूर खाना चाहिए. करेला में कई से ऐसे पोषक तत्त्व मौजूद होते हैं जो न केवल डायबिटीज को बल्कि कई और बीमारियों को भी दूर करता है. भले ही आपको करेला पसंद हो या न हो, लेकिन डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए आपको करेला का सेवन निश्चिंत रूप से करना चाहिए. 


2- भिंडी- डायबिटीज के मरीज के लिए भिंडी बहुत फायदेमंद सब्जी है. भिंडी खाने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहता है. डायबिटीज से पीड़ित लोगों को अक्सर ऐसी सब्जियों का सेवन करने की सलाह दी जाती है, जिसमें ग्लाइसिमिक इंडेक्स की मात्रा कम हो और ऐसे में भिंडी में केवल २०% ग्लाइसिमिक इंडेक्स पाया जाता है. इसलिए यह शरीर के लिए फायदेमंद है. आपको गर्मी में भिंडी जरूर खानी चाहिए.


3- कटहल- गर्मी में लोगों को कटहल की सब्जी खाना भी पसंद होता है. डायबीटीज के मरीज को खासतौर से कटहल की सब्जी खानी चाहिए. इससे हाई ब्लड शुगर को कंट्रोल किया जा सकता है. दरअसल कटहल में मौजूद फाइबर शरीर में ग्लूकोज और इंसुलिन के रिलीज को धीमा करता है और भूख को कंट्रोल रखने में मदद करता है. इस तरह से शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है और डायबिटीज से जूझ रहे व्यक्ति को ज्यादा परेशानी नहीं होती है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Heart Health: दिल को स्वस्थ और मजबूत बनाना है, तो जानिए कैसी हो Diet