Relationship Tips: लव मैरिज करने से के लिए अपनाएं ये टिप्स, घर वाले नहीं डालेंगे अड़ंगा
Relationship Advice : शादी का रिश्ता अटूट माना जाता है. ऐसे में शादी की बात घरवालों से करने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते हैं इसके बारे में-
Relationship : किसी भी प्यार के रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए शादी का कदम उठाना जरूरी होता है. लेकिन कई बार कपल्स भले एक-दूसरे से शादी करना चाहें, लेकिन फैमिली के सदस्य उनकी शादी के खिलाफ हो जाते हैं. इसके कई कारण हो सकते हैं. लेकिन इन कारणों के साथ आपकी भी सूझ-बूझ जरूरी होती है कि आपके पेरेंट्स जिन कारण से शादी के लिए मना कर रहे हैं क्या वह सही है? इसके अलावा शादी का बंधन उम्रभर का साथ होता है, जिसमें पार्टनर एक-दूसरे के साथ जीवनभर रिश्ता निभाने की कसमें खाते हैं. ऐसे में जब आप लव मैरीज कर रहे हैं तो थोड़ा सोच समझकर करने में भलाई होती है. अगर आपके माता-पिता शादी के खिलाफ हैं तो उनके सही कारण को जानिए इसके बाद शादी के लिए उन्हें मनाने की कोशिश करें. आइए जानते हैं कुछ आसान से टिप्स जिससे पेरेट्स को शादी के लिए मनाना हो सकता है आसान-
सोच-विचार जरूर करें
प्यार सोच-समझकर नहीं किया जाता, इस बात में कोई दोराय नहीं है, लेकिन शादी का निर्णय आंख मूंदकर नहीं लिया जा सकता है. इसलिए, सबसे पहले खुद से सवाल करें कि आप जिस पार्टनर से शादी करना चाहते हैं क्या आप उनके साथ जिंदगीभर खुश रह सकते हैं. जब आपको लगे कि आपका पार्टनर आपके लिए सही है तभी उन्हें अपनी फैमिली से मिलवाएं.
दोनों की रजामंदी है जरूरी
कई बार आखिरी मौके पर शादी के लिए कुछ लोग मुकर जाता हैं. ऐसी स्थिति से बचने के लिए माता-पिता को लव मैरिज के लिए मनाने से पहले साथी से बात करें. जब आप दोनों शादी के लिए क्लियर हो जाएं तभी अपने पेरेंट्स से अपने साथी को मिलवाएं.
शादी के संकेत दें
घर वालों को लव मैरिज के लिए मनाने से पहले उन्हें शादी के संकेत दें. उन्हें डायरेक्ट बताने से बेहतर है कि उन्हें आप अपने अफेयर से संबंधित संकेत देना शुरू कर दें. ध्यान रखें कि संकेत हमेशा सकारात्मक हो. इससे आपके पेरेट्स समझ जाएंगे. वहीं, हो सकता है कि वह खुद आपके शादी के लिए आगे आकर बात करें.
पार्टनर से मिलवाएं
जब आपको अपने घर का माहौल अच्छा लगे और पॉजीटिव दिखे तभी अपने पार्टनर से अपने पेरेंट्स को मिलवाएं. साथ ही मिलवाने से पहले तैयारी कर लें कि आपके पेरेंट्स को क्या पसंद हैं और क्या नहीं.