How To Deal With Negative Person And Angry: कहते हैं जोड़े ऊपर वाला बनाता है. कई बार आप कितने भी पॉजिटिव क्यों न हो, आपको ऐसा पार्टनर मिल जाता है जो बहुत नेगेटिव होता है. ऐसे व्यक्ति की नकारात्मकता का असर आपके रिश्ते और आपके व्यवहार पर भी पड़ता है. नेगेटिव व्यक्ति बहुत जल्दी लोगों को अपनी चपेट में लेते हैं. अगर आपका पार्टनर नेगेटिव हो तो फिर आप कितनी भी कोशिश कर लो आपकी लाइफ पर भी असका कहीं न कहीं असर जरूर पड़ेगा. इससे पहले के आपका रिश्ता और आप बुरी तरह से नेगेटिविटी के दलदल में फंस जाए, आपको बाहर निकलना होगा. आपको अपने पार्टनर को भी इससे बाहर निकलने में मदद करनी होगी. इससे आपकी लाइफ आसान और हैप्पी रहेगी. आइये जानते हैं नेगेटिव पार्टनर के साथ कैसे डील करें. 


1- नेगेटिव पार्टनर के विचारों को हावी न होने दें- आपको अपनी लाइफ में अपने नेगेटिव पार्टनर की बातों को हावी होने नहीं देना है. जो नेगेटिव पार्टनर होता है उसे हर बात में मीन मेक निकालने या फिर नेगेटिव सोचने की आदत होती है. इसे नज़रअंदाज करें और वही करें जो आपके लिए और आपके रिलेशनशिप के लिए बेहतर हो. 


2- पॉजिटिव लोगों के टच में रहें- वैसे नेगेटिविटी पॉजिटिविटी से ज्यादा संक्रामक होती है, आपका पार्टनर हो सकता है अपनी बातों से आपको दुखी करे. आपको शक की नजरों से देखे या फिर आप पर नेगेटिविटी का असर छोड़े. इससे बचने के लिए आप पॉजिटिव लोगों से मिलते रहें. अपने पुराने और अच्छे रिश्तों को बरकरार रखें. इससे आपको लगेगा दुनिया इतनी भी बुरी नहीं है जितना आप सोच रहे हैं. 


3- पार्टनर को पॉजिटिव विचारों की ओर लेकर जाएं- आप अपने पार्टनक को धीरे-धीरे पॉजिटिविटी की ओर लेकर जाएं. उन्हें ज़िंदगी जीने और दुनिया को दूसरे नजरिए से देखना सिखाएं. ये इतना आसान नहीं है, लेकिन आपके सालों के प्रयास से बाद थोड़ा बहुत परिवर्तन जरूर आएगा. आपको धैर्य के साथ काम करते रहना है. 


4- जल्दबाज़ी और ज़बर्दस्ती करने से बचें- आप अपने पार्टनर के बेसिक स्वभाव को बदलने की कोशिश कर रहे हैं तो इसमें आपको धैर्य रखना होगा. जल्दबाज़ी में न रहें धीरे-धीरे चीजों में फर्क आएगा. इसके लिए अपने पार्टनर को उत्साही, आत्मविश्वासी और सकारात्मक विचारों से भरें. पूरे सम्मान और सुरक्षा के साथ अपने पार्टनर को बदलने की कोशिश करें.


ये भी पढ़ें: मानसून में अपने पार्टनर के साथ इस तरह जताएं प्यार, स्ट्रॉन्ग होगी रिलेशनशिप