Rude Behaviour: प्यार और केयर हर रिश्ते में जरूरी होता है. लेकिन पार्टनर की हर आदतें और तरीका आपको पसंद हों, यह जरूरी नहीं होता है. कई ऐसे व्यवहार होते हैं, जो आपको पसंद नहीं होते हैं. इस लिस्ट में रुखे और चिड़चिड़े स्वभाव वाले पार्टनर भी शामिल हैं. अगर आपका पार्ट रुखे और चिड़चिड़े स्वभाव का है तो उसे हैंडल करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, लेकिन नामुमकिन नहीं. कुछ ऐसे टिप्स हैं, जिसकी मदद से आप रुखे और चिड़चिड़े स्वभाव वाले पार्टनर को हैंडल कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में- 


मौजूदगी का दिलाएं एहसास


कई ऐसे पार्टनर होते हैं, जो जरूरत पड़ने पर ही आपकी बातों को सुनते या समझने की कोशिश करते हैं. ऐसे में धीरे-धीरे रिस्ते में दरारें आने लगती हैं. धीरे-धीरे पार्टनर का स्वभाव रुखा होने लगता है. ऐसे में कोशिश करें कि पार्टनर की हर छोटी से छोटी बातों पर ध्यान दें. उन्हें आप अपनी मौजूदगी का एहसास दिलाएं. इससे रिश्ते में प्यार बढ़ेगा, चिड़चिड़ापन कम होगा.


जल्दबाजी न करें


कई बार लाख कोशिशों के बावजूद पार्टनर का स्वभाव रुखा होने लगता है. ऐसे में आपको थोड़ा सब्र की जरूरत है. कभी भी स्वभाव रातों-रात नहीं बदलता है, इसके लिए थोड़ा समय देना पड़ता है. आप अपने प्यार और केयर से उनके स्वभाव में बदलाव लाने की कोशिश करें. 


बदलावों को करें नोटिस


पार्टनर के स्वभाव में हो रहे बदलाव को नोटिस करें. अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आपके पार्टनर के स्वभाव में बदलाव आ रहा है तो इस स्थिति में उनको सपोर्ट करें. ध्यान रखें कि आप उन्हें पिछली बातों को लेकर ताना न मारें, इससे रिश्ते में करवाहट पैदा हो सकती है. 


यह भी पढ़ें: 


मॉनसून में नहीं परेशान करेगी क्लोग पोर्स की समस्या,ऐसे बढ़ाएं चेहरे का ग्लो