Relationship Tips : रिश्तों में जबतक प्यार होता है तब तक तो सब अच्छा होता है लेकिन जैसे ही रिश्तों में जलन की भावना आनी शुरू होती है वैसे ही रिश्ते बिखरते चले जाते हैं. कई बार आपको पार्टनर से किसी बात को लेकर जलन होने लग जाती है. यहीं से रिश्तों की बर्बादी शुरू होती है. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है तो इसे यहीं पर रोक दीजिए क्योंकि समय के साथ ये जलन की भावना बढ़ती जाती है और आगे जाकर आपके रिश्ते के लिए बेहद घातक हो जाती है.
समझने की कोशिश करें, क्या है जलन की वजह-
आपको सबसे पहले तो ये समझना होगा कि आखिर आपको क्यों अपने पार्टनर से जलन हो रही है. उनका पैसा, उनकी पर्सनैलिटी, उनकी जॉब, ऐसा क्या है जो आपको परेशान कर रहा है. जब आपको वजह समझ आ जाए तो अपने आप को ये समझाइए कि उनके पास जो भी है आपको उसपर फक्र होना चाहिए क्योंकि उन्हें किसी भी चीज़ का घमंड नहीं है और वो आपके साथ खुशी-खुशी अपनी ज़िंदगी बिताना चाहते हैं.
अपने पार्टनर की अच्छाइयों पर डालें नज़र-
जब भी आपको अपने पार्टनर से जलन हो आप रिश्ते के उस पहलू को भी देखें जिसमें वो आपके साथ अपना रिश्ता निभाने के लिए 100 फीसदी कोशिश कर रहे हैं. कैसे वो आपके प्यार के लिए, आपकी खुशी के लिए कुछ भी कर गुज़रने को तैयार हैं.
लड़ाई से रहें कोसों दूर-
अगर आपके अंदर जलन की भावना आ रही है तो लाज़मी है कि आप अपने पार्टनर से बात-बात पर झगड़ने भी लग जाते होंगे. आपको इस बात का खयाल रखना है कि जितना आप अपने बीच लड़ाइयों को जगह देंगे, आपसी प्यार उतना ही कम होता चला जाएगा. ऐसे में अपने प्यार को अपनी जलन से ज़्यादा तवज्जों दें फिर देखिए, देखते ही देखते कैसे आपका रिश्ता प्यार से भर जाता है.