Happy Marriage Tips: पति पत्नी का रिश्ता बेहद ख़ास होता है. दोनों एक दूसरे के सुख दुःख के साथी होते हैं. उन्हें अपने रिश्ते के साथ परिवार की खुशियों को भी ध्यान में रखकर चलना पड़ता है. पर जब हम एक साथ परिवार के बीच रहते हैं तो थोड़ी बहुत नोकझोंक होती ही रहती है. वैसे ये लड़ाई ज्यादा देर तक नहीं चलती है लेकिन कभी कभी ये बड़ी हो जाती है , जिससे सबसे ज्यादा पति पत्नी का रिश्ता प्रभावित होता है. रिश्ते में दरार भी पड़ सकती है. अब सवाल यह है कि इस स्थिति में पति और पत्नी दोनों ही अपने रिश्ते को सुधारने के लिए क्या कर सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे की आप ऐसी सिचुएशन से कैसे डील कर सकते है.
झगड़े की वजह पर ध्यान दें
अगर घर में किसी का झगड़ा हो रहा हो तो सबसे पहले झगडे की वजह को जानें. परिवार की लड़ाई में आप दोनों लड़ाई न करे.आपके लड़ने से आप दोनों के रिश्ते पर असर पडे़गा . परिवार की लड़ाई को अपने बीच की लड़ाई न बनाए.
एक दूसरे से बातचीत करें
एक दूसरे से मुंह फुलाकर बैठ जायेंगे तो किसी भी समस्या का हल नहीं निकल पाएगा. इसीलिए ये जरुरी है की आप एक दूसरे से बात करते रहें, दोनों एक दूसरे को समझें ताकि आप दोनों के बीच के रिश्ते में दरार न आए. अंग्रेजी में आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी (Communication Is The Key), तो बस उसे ही ध्यान रखें और अपने रिश्ते पर लागू करें.
परिवार के सामने अपनी बात रखें
परिवार के कारण आप दोनों के रिश्ते में दरार आ रही है है तो बेहतर है की आप अपने परिवार से बात करें. परिवार की लड़ाइयों का असर अपने रिश्ते पर न आने दे. परिवार के सामने अपनी बातें खुलकर रखें ताकि उन्हें भी पता चले की उनके कारण दोनों के बीच विवाद पैदा हो रहा है .जितनी जल्दी हो सके इस विवाद को निपटाएं और दोनों खुश रहें.
ये भी पढ़ें -