गर्लफ्रेंड इग्नोर करे तो करें ये 4 काम, तुरंत मिलेगा अटेंशन
अगर कोई लड़की किसी लड़के को अचानक इग्नोर करना शुरू कर देती है, तो इसके पीछे कोई वजह जरूर होती है. नजरअंदाज करने का कारण जानने के बाद आप उन वजहों को दूर करने की कोशिश कर सकते हैं.
![गर्लफ्रेंड इग्नोर करे तो करें ये 4 काम, तुरंत मिलेगा अटेंशन how to deal with your girlfriend ignoring you get her attention गर्लफ्रेंड इग्नोर करे तो करें ये 4 काम, तुरंत मिलेगा अटेंशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/18/9243f0ad9a28579a5d4754a8fa4a6804_0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कई बार ऐसा होता है कि लड़कों को यह समझ नहीं आता कि आखिर उनकी गर्लफ्रेंड उन्हें किस बात पर इग्नोर कर रही हैं. आपको लगता है कि रिलेशनशिप में अपना सौ फीसदी देने के बाद भी ऐसी स्थिति का सामना क्यों करना पड़ रहा है. लड़की अगर आपको इग्नोर कर रही है, तो इसके पीछे कोई न कोई कारण जरूर होता है. ऐसे में लड़के को सबसे पहले उनके इग्नोर करने की वजह जाननी चाहिए. वजह पता चलने के बाद उनको मनाना आपके लिए आसान होगा. आइए जानते हैं कि ऐसी स्थिति में आपको क्या करना चाहिए.
गलती के लिए माफी मांगें- अगर लड़की आपकी किसी गलती से नाराज है या फिर उन्होंने आपको अचानक इग्नोर करना शुरू कर दिया है, तो बिना देर किए तुरंत उस गलती के लिए माफी मांग लें. अगर वाकई आपकी गलती है और इसके बाद भी आप माफी नहीं मांगते हैं तो इससे रिश्तों के बीच दूरियां बढ़ सकती हैं. अगर गर्लफ्रेंड की फीलिंग्स आपके लिए सच्ची है, तो वो समझेगी और आपकी गलती को माफ कर देंगी.
दबाव ना डालें- अगर लड़की गर्लफ्रेंड इग्नोर कर रही है, तो उसे बार-बार कॉल करके बात करने का प्रेशर न बनाएं. ऐसा बार-बार करने से वो परेशान हो जाएंगी. आप उन्हें फोन करने की जगह मैसेज करें ताकि समय मिलने पर जब वो नॉर्मल हो जाएं, तो वो आपको खुद कॉल करें. उनसे पूछें कि आखिर ऐसा करने की उनकी क्या वजह है.
नकारात्मक न सोचें- कई बार गर्लफ्रेंड के इग्नोर करने पर उनके पार्टनर बेहद परेशान हो जाते हैं. उन्हें लगता है कि लड़की उन्हें धोखा दे रही है. ऐसी बातें मन में आते ही लड़के कुछ गलत कदम उठा लेते हैं, जिससे रिश्ता सुधरने की बजाय और ज्यादा बिगड़ सकता है. इसलिए बेहतर होगा कि जब लड़की इग्नोर करे तो दिमाग में नकारात्मक सोच न आने दें.
उनको समय दें- गर्लफ्रेंड इग्नोर करे तो क्या करना चाहिए, इसका एक जवाब यह हो सकता है कि उन्हें उनके लिए समय दें. कई बार ऐसा होता है कि नए-नए रिलेशनशिम में आने के बाद आप हर समय उनके साथ रहने की कोशिश करते हैं. अगर वो दूर होती हैं, तो पूरे समय फोन पर आप उनसे बात करते हैं. ऐसे में उन्हें उनका मी टाइम नहीं मिलता और वो इरिटेट हो जाती हैं. कई बार इस बात से परेशान होकर भी वो आपको इग्नोर कर सकती है.
बिना तकलीफ पहुंचाए पार्टनर से चाहते हैं ब्रेकअप? काम आएंगे ये कमाल के टिप्स
ये संकेत बताते हैं कि आपकी रिलेशनशिप है परफेक्ट, नहीं आ सकती कोई दिक्कत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)