Flu Symptoms: जानिये लक्षणों से कैसे पहचानें कि कोरोना है, सर्दी है या सीजनल एलर्जी?
How to Know Corona By Symptoms: गला खराब, रनिंग नोज, बुखार, खांसी ये सभी लक्षण फ्लू, सर्दी और कोरोना के हैं. लेकिन लक्षणों पर थोड़ा गौर करने पर आप जान सकते हैं कि आपको कौन सी बीमारी है.
Flu Symptoms कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच तेजी से फ्लू और वायरल शुरु हो गया है. इस बदलते मौसम में कई लोगों को एलर्जी भी होती है. इन तीनों बीमारियों में क्या अंतर है ये कई बार समझ नहीं आता लेकिन अगर आप इन लक्षणों पर ध्यान देंगे तो सर्दी, कोरोना और एलर्जी में डिफरेंस कर पायेंगे. जानिये इन तीनों बीमारियों के Symptoms में क्या अंतर है.
सीजनल एलर्जी के Symptoms
इस मौसम में कई लोगों को एलर्जी हो जाती है और उसके लक्षणों में सबसे ज्यादा कॉमन ये होता है
- आंखों में खुजली और पानी बहना
- गले में खराब रहना
- कान में खुजली होना
- नाक ब्लॉक रहना या रनिंग नोज
- लगातार छीकें आना
- सर्दी के Symptoms
- तेज गला खराब रहना
- नाक ब्लॉक रहना या रनिंग नोज
- चेस्ट में कंजेशन होना
- हल्की या तेज खांसी
कॉमन फ्लू के Symptoms
- तेज या माइल्ड फीवर
- खांसी और गला खराब
- नाक ब्लॉक रहना या रनिंग नोज
- सिरदर्द या शरीर में दर्द
ओमिक्रॉन के लक्षण
सबसे पहले तो कोरोना होने पर थकान सबसे ज्यादा होती है. अगर आपको पहले कभी फ्लू हुआ है तो जान पायेंगे कि कोरोना में फीवर आने पर बहुत ज्यादा थकान रहती है जबकि नॉर्मल बुखार में ऐसा नहीं. इसके अलावा ये लक्षण भी कोरोना में कॉमन हैं
- खांसी और गला खराब
- रनिंग नोज एंड कंजेशन
- रात में तेज पसीना आना
- टेस्ट या स्मैल जाना
- सिरदर्द और शरीर में दर्द
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Corona Precautions: कोरोना से ऐसे करें बचाव, इन तरीकों से बढ़ाएं अपनी इम्यूनिटी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )