Skin Care With Natural Bleach: जवां निखार के लिए स्किन को ब्लीच करना एक आसान और ज्यादातर लोगों का पसंदीदा तरीका है. खासतौर पर महिलाएं तुरंत निखार पाने के लिए इस तरीके को अपनाना पसंद करती हैं. बस इसमें दिक्कत ये आती है कि ब्लीचिंग के लिए जिस ब्लीच या प्रॉडक्ट को यूज किया जाता है, उसमें केमिकल्स बहुत हाई होते हैं. स्किन पर केमिकल का अधिक यूज कैसे शुरुआत में आपको यंग लुक देता है और फिर स्किन पर तेजी से इसके बुरे असर दिखने शुरू हो जाते हैं, इस मुद्दे पर नए सिरे से बात करने की जरूरत नहीं है. आप सभी इस बात को अच्छी तरह जानते हैं कि एक टाइम पीरिड्स के बाद केमिकल प्रॉडक्ट्स स्किन पर अपने साइड इफेक्ट्स छोड़ने लगते हैं. 


अब सवाल उठता है कि क्या ऐसा संभव है कि ब्लीचिंग की खूबी किसी हर्बल या नैचरल प्रॉडक्ट से प्राप्त की जा सके, जिसके कोई साइड इफेक्ट्स भी ना हों... तो इसका उत्तर है हां. ऐसा संभव है वो भी बहुत सस्ते में. और इसके लिए यूज की जाने वाली चीजें आपकी किचन में हर समय मौजूद रहती हैं. क्या हैं ये चीजें और इन्हें कैसे यूज करना है, आप यहां जान लीजिए...


नैचरल स्किन ब्लीच के लिए पर्फेक्ट हैं ये तीन सब्जियां


1. टमाटर: टमाटर का रस स्किन पर लगाकर इससे मसाज करकें और 3 से 4 मिनट के मसाज के बाद इसे 10 मिनट के लिए त्वचा पर लगा छोड़ दें. इसके बाद पानी से धोकर चेहरा साफ कर लें. स्किन बहुत क्लीन और ग्लोइंग हो जाएगी.


2. आलू: स्किन में नैचली ब्लीच इफेक्ट लाने और वाइटनिंग तेजी से बढ़ाने में आलू बहुत अधिक कारगर होता है. आप आलू को कद्दूकस करके इसके गूदे से चेहरे पर 10 मिनट की मसाज करें. फिर 10 मिनट के लिए इसे स्किन पर लगा छोड़ दें. आपकी स्किन चमक उठेगी.


3. नींबू: तुरंत स्किन साफ करने के लिए और ब्लीचिंग इफेक्ट पाने के लिए आप 2 चम्मच नींबू का रस लें और इसमें 1 चम्मच गुलाबजल मिला लें. इस मिक्स को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से थपकी देकर मसाज करें. आप इसे कॉटन से भी चेहरे पर लगा सकते हैं. जब स्किन सारा मिक्स सोख ले. तब 10 मिनट इसे लगाए रखने के बाद ताजे पानी से धोकर चेहरा साफ कर लें. 


इस बात का रखें ध्यान
जिस तरह मार्केट में मिलने वाले सभी ब्यूटी प्रॉडक्ट्स, हर व्यक्ति के लिए नहीं होते ठीक इसी तरह नैचरल प्रॉडक्ट्स भी अलग-अलग त्वचा के हिसाब से होते हैं. जरूरी नहीं है कि ऊपर बताए गए सभी हर्बल तरीके आपकी त्वचा को सूट करें. तीनों चीजें अलग-अलग टाइम पर अपनी स्किन पर लगाकर देख लें. जो आपके लिए बेस्ट हो, उसे सप्ताह में एक बार जरूर लगाएं. स्किन ग्लो करेगी और बेदाग रहेगी.


 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. 


यह भी पढ़ें: बालों से जुड़ी हर समस्या दूर करेगा फर्मेंटेड आंवला... 2 मिनट से भी कम टाइम में ऐसे करें तैयार