Foot Care Tips: अगर आप चाहती हैं कि चेहरे की तरह पैर भी चमकें, तो इस मौसम में पैरों का भी पूरा ख्याल रखें. दरअसल सर्दी में तो सॉक्स और शूज की वजह से पैर कवर्ड रहते हैं और गंदे भी नहीं दिखते, लेकिन गर्मियों में खुले रहने की वजह से, साथ ही धूप और धूल-मिट्टी की वजह से काले और रूखे-सूखे दिखते हैं. अगर आप भी सुंदर, मुलायम और गोरे पैर चाहते हैं तो ये तरीके जरूर अपनायें
1-पैरों की करें पूरी देखभाल- गर्मी में नहाते वक्त पैरों का भी पूरा ख्याल रखें. हर दूसरे या तीसरे दिन सोप या बॉडी वॉश लगाकर प्यूमिक स्टोन या लूफा से क्लीन करें. इसके बाद अच्छा मॉइश्चराइजर लगायें. ये रूटीन रहेगा तो पैरों से गंदगी दूर होगी और सॉफ्ट भी बने रहेंगे
2-होम पेडीक्योर जरूर करें- अगर आप आलस या महंगा लगने की वजह से पार्लर में पेडीक्योर नहीं कराना चाहती तो घर पर ये काम जरूर करें. घर पर पेडीक्योर करना बेहद आसान है. सिर्फ एक बड़े टब में गुनगुने पानी में शैम्पू डालकर 10 मिनट रखें उसके बाद सॉफ्ट सोप क्लीन करें, थोड़ा स्क्रब करें और बाद में अच्छी क्रीम पैरों पर लगायें.
3-स्क्रब से भी चमकेंगे पैर- हफ्ते में एक दिन पैरों पर स्क्रबिंग करना ना भूलें. इससे टैनिंग दूर होती है और साथ ही डेड स्किन क्लीन होती है. खास तौर पर एड़ी के आस-पास का एरिया काला नहीं पड़ता और फटी एड़िया भी क्लीन रहती है.
4-नेलपेंट का रखें ख्याल- पैरों पर अच्छी क्वालिटी का नेलपेंट लगायें. अगर नेलपेंट खराब हो रहा है तो उसे पूरा क्लीन करके अच्छी तरह नया अप्लाई करें. नेलपेंट में भी ख्याल रखें कि गोरे पैर होने पर रेड या बहुत ब्राइट कलर लगायें. अगर पैरों का कलर थोड़ा डस्की है तो लाइट पिंक, न्यूड शेड और थोड़े सोबर कलर के नेलपेंट इस्तेमाल करें
5-घर पर करें फुट स्पा- आप चाहें तो बाजार से एक फुट स्पा मशीन खरीद सकते हैं. इससे घर पर आसानी से स्पा ले सकती हैं. फुट स्पा के लिये आप कोल्ड या थोड़ा गुनगुना जैसा चाहें पानी ले सकती हैं. इसमें आप थोड़ा फ्रेगरेंस वाला ऑयल भी डाल सकती हैं. इस स्पा से आपके पैरों को बहुत अच्छा फील होगा.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Summer Skin Care: ब्रेड स्लाइस से दूर हो सकती है पैर और हाथ की उंगलियों में कॉर्न की समस्या