अक्सर लोगों की यह शिकायत होती है कि वे पूरे दिन काम करते रहते हैं और दिन बीत जाता है. इसके बाद भी काम खत्म नहीं होता. इसके चलते अगले दिन पेंडिंग काम उन पर और ज्यादा प्रेशर बना देता है. आइए आज आपको ऐसे टाइम मैनेजमेंट टिप्स बताते हैं, जिनकी मदद से आप अपना काम चुटकियों में खत्म कर पाएंगे. 


हर काम के लिए करें प्लानिंग


जिंदगी में वक्त का सही तरह से इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है. अगर आप इसमें माहिर नहीं हैं तो दिक्कतें धीरे-धीरे बढ़ती चली जाती हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने हर काम के लिए प्लान तैयार करें. काम चाहे रोजाना का हो. हर हफ्ते का या पूरे महीने, हर चीज के लिए प्लानिंग जरूर करें. इसके तहत हर काम के लिए एक लिस्ट बनाएं और उसे पूरा करने का समय भी तय करें. इससे आपका काम भी समय पर खत्म हो जाएगा.


वक्त का सही इस्तेमाल करें


किसी भी काम को करते वक्त कई बार ऐसा होता है कि आप थोड़ी देर रिलैक्स होने के लिए ठहर जाते हैं. कई बार सोशल मीडिया पर वक्त बिताने लगते हैं या टीवी देखने लगते हैं. हमेशा यह बात याद रखें कि जिस काम को करने के लिए जो वक्त तय किया गया है, वह उसी समय निपटा लीजिए. काम खत्म करने के बाद आप ब्रेक ले सकते हैं, जिसमें आप अपने मनपसंद चीजों को कर सकते हैं.


हर चीज को उसकी सही जगह पर रखें


अक्सर ऐसा होता है कि आप कोई चीज उसकी जगह से उठाते तो हैं, लेकिन उसे उसकी सही जगह पर नहीं रखते हैं. ऐसा करने पर वह चीज आपको दोबारा तुरंत नहीं मिलेगी और उसे ढूंढने में आपका वक्त बर्बाद होगा. ऐसा करने से बचें. अपनी हर चीज को हमेशा सही जगह पर रखें. इससे आपका वक्त हमेशा बचेगा.


तकनीक के इस्तेमाल से बचाएं वक्त


आपका वक्त बचाने में तकनीक भी आपकी मदद कर सकती है. जैसे कि आप किसी अहम तारीख को याद रखने के लिए उसे डायरी आदि में नोट करते हैं या कैलेंडर पर मार्क लगाते हैं तो इसकी जगह आप स्मार्टफोन में ही रिमाइंडर लगा सकते हैं. ऐसे में आपको वह चीज याद रखने की जरूरत नहीं होगी. स्मार्टफोन आपको खुद ही जरूरी वक्त पर उसकी याद दिला देगा. वहीं, ऑनलाइन कई एआई टूल्स भी मौजूद हैं, जो पीपीटी आदि बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं. ऐसे में जो फाइल बनाने में आपको कई घंटे लगते हैं, वह एआई की मदद से चंद मिनटों में तैयार हो जाएगी.


यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ-कियारा ने जहां मनाया था हनीमून, जानें वहां कैसे घूमने जा सकते हैं आप?